'शेप ऑफ यू' पर देसी दुल्हन और उनके दोस्तों ने जमकर किया भांगड़ा, Video हुआ वायरल
- सोशल मीडिया पर डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देसी दुल्हन और उसके दोस्तों को 'शेप ऑफ यू' गाने पर भांगड़ा करते देखा जा सकता है. वीडियो को एक लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. लोग वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं.

सिंगर एड शीरन के गाने ‘शेप ऑफ यू’ पर अब तक कई मजेदार वीडियो सामने आ चुके हैं. अब एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. 'शेप ऑफ यू' में लगा यह पंजाबी तड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देसी दुल्हन और उसके दोस्तों को 'शेप ऑफ यू' गाने पर भांगड़ा करते देखा जा सकता है. अब कौन सोच सकता था कि शेप ऑफ यू पर भांगड़ा भी किया जा सकता है?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दुल्हन ने हेवी सा लहंगा पहना है और उसे शादी के उत्सव में अपने दोस्तों के साथ भांगड़ा करते देखा जा सकता है. वह पूरी तरह से गाने और डांस का आनंद ले रही थी और उसके चेहरे पर वह चमकदार मुस्कान इसका सबूत है. वीडियो में दुल्हन व उसके दोस्त विदेशी सिंगर एड शीरन का गाना 'शेप ऑफ यू' काफी फेमस गाने पर भांडगा कर रहे हैं. वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
93 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया वीडियो
वायरल हो रहे वीडियो को thewwddingministry के इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर शेयर किया गया है. पांच दिन पहले शेयर किये गए इस वीडियो को एक लाख से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया है जबकि 93 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.
लोगों ने किया खूब कमेंट
वीडियो पर लोगों ने खूब कमेंट किया है. नेटिज़न्स देसी दुल्हन के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए हैं. इंस्टाग्राम यूजर्स ने उन्हें "भांगड़ा क्वीन" कहा, जबकि अन्य ने कहा कि उनका प्रदर्शन "शानदार" था.
अन्य खबरें
Viral Video: BSF जवान ने बर्फ के बीच 40 सैकेंड में लगाए 47 पुश अप्स, वीडियो वायरल
चिप्स खरीदने के लिए बच्ची ने मां के सामने की ये चालाकी, Video देखकर उड़ गए होश
प्यासे कौवे ने खुद नल खोलकर पिया पानी और उड़ गया, Video देखकर लोग रह गए हैरान
बन रहा वो लैब जहां मर कर भी जिंदा रहेगा शरीर, देनी होगी ये कीमत