Viral Video: आईक्रीम के बाद अब गोलगप्पे का बना दिया शेक, लोगों ने जमकर कोसा

Ruchi Sharma, Last updated: Wed, 23rd Feb 2022, 10:55 AM IST
  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक वेंडर ने पानीपुरी का शेक बना डाला है. वीडियो देखने के बाद लोगों में काफी आक्रोश है. गोलगप्पे शेक देखकर लोग इसे बनाने वाले को जमकर कोस रहे हैं.
गोलगप्पे का बना दिया शेक

अजीबोगरीब खाने पीने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. फूड ब्लॉगर के तरह-तरह एक्सपेरिमेंट लोगों के होश उड़ा दे रहे हैं. अच्छे से अच्छे खाने की सत्यानाशी करने से फूड ब्लॉगर बाज नहीं आ रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले आपने गोलगप्पे के साथ एक शॉकिंग एक्सपेरिमेंट देखा होगा, जहां एक फूड ब्लॉगर गोलगप्पे को अलग स्वाद देने के चक्कर में गोलगप्पे को आइसक्रीम के साथ मिक्स कर दिया था. इसी क्रम में एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वेंडर ने पानीपुरी का शेक बना डाला है. वीडियो देखने के बाद लोगों में काफी आक्रोश है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर foodie_blest नाम से बने इस पेज पर शेयर किया गया है.वीडियो में देखा सकता है कि एक वेंडर पानी पूरी का शेक बनाता नजर आ रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से यह शख्स मिक्सी के जार में पहले कुछ गोलगप्पे डालता है उसके बाद आलू का मिश्रण, खट्टा और मीठा पानी डालकर इससे शेक बना देता है. उसके बाद सर्व करने के लिए वह ग्लास में शेक डालता है और उसमें ऊपर से कुछ गोलगप्पे तोड़ कर डालता है. फिर इसके ऊपर एक पूरी रखकर इसे सर्व करता है. इस गोलगप्पे शेक देखकर लोग इसे बनाने वाले को जमकर कोस रहे हैं.

लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रियाएं

वीडियो देखर लोग जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'उल्टा करने के लिए बैग वो देंगे या हमें ले जाना पड़ेगा'. जबकि दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'छी भगाओ इन लोगों को इस दुनिया से.' वहीं तीसरे यूजर ने कमेंट किया कि 'ये क्या गंदा खेल चल रहा है.'

बता दें इससे पहले एक वीडियो शेयर किया गया था जिसमें वेंडर पानी पूरी की आइसक्रीम बनाता हुआ दिखाई दे रहा था. इसके लिए वह सबसे पहले बर्फ के स्लैब पर आलू से भरे चार गोल गप्पे डालता है, उसके ऊपर गोलगप्पे का पानी डालने के बाद वह आइसक्रीम डालकर उसे कुछ देर तक उसे मैश करता है. उसके बाद उसी स्लैब पर फैलाकर इसके रोल्स बनाकर सर्व कर देता है.

अन्य खबरें