Video: ड्रामेबाज नेवले की हरकत, हॉर्नबिल चिड़िया को देख करने लगा मरने की एक्टिंग
- सोशल मीडिया पर हॉर्नबिल चिड़िया और नेवले की वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो को देखकर आपको लगेगा कि ड्रामेबाज केवल इंसान ही नहीं जानवर भी होते हैं. वीडियो एक पक्षी और नेवले के बीच का है. नेवले की हरकत देखकर आपको अपने बचपन की शरारत याद आ जाएगी.

सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों की कई सारी वीडियो देखने को मिलती है. इन वीडियो में कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो हमारा दिल जीत लेते हैं और कई वीडियो इतने फनी होते हैं जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकती है. इसी क्रम में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आप हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे. वीडियो को देखकर आपको लगेगा कि ड्रामेबाज केवल इंसान ही नहीं जानवर भी होते हैं. वीडियो एक पक्षी और नेवले के बीच का है. नेवले की हरकत देखकर आपको अपने बचपन की शरारत याद आ जाएगी.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो नेवले एक हॉर्नबिल चिड़िया के पीछे चल रहे हैं. उन्हीं में से एक नेवला उसके करीब जाने की कोशिश करता है, लेकिन जैसे ही हॉर्नबिल चिड़िया पलटकर पीछे मुड़ता है नेवला मरने की एक्टिंग करने लगता है. ऐसा वो एक बार नहीं बल्कि कई बार करता है. पक्षी कहीं उसपर हमला ना कर दें, इस डर से नेवला मरने की एक्टिंग करता है. वीडियो देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे कि आखिर यह नेवला इतना समझदार कैसे है.
वीडियो पर लोगों ने किया खूब कमेंट
वायरल वीडियो को WildEarth के यूट्यूब प्लेटफार्म पर शेयर किया गया है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो को हजारों लोगों ने देखा है. लोगों ने वीडियो पर खूब कमेंट भी किया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'शरारती नेवला.' वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि 'कितनी क्यूट शरारत है.'
अन्य खबरें
Video: सारा अली खान के 'चका-चक' गाने पर दुल्हन और उसकी बहन ने किया धांसू डांस
नए साल 1 जनवरी से ATM नकद निकासी के बदल जाएंगे नियम, जानें RBI की नई गाइडलाइन
Video: लड़की को पुल पार कराने के लिए लड़के ने उठाया ऐसा कदम, लोगों ने की तारीफ
बर्फबारी में एक्सिडेंट के बाद 5 दिन तक बिना खाना-पानी कार में जिंदा रही बुजुर्ग