Video: रातों रात इंटरनेट पर छा गया बादाम बेचने वाला शख्स, गाना हुआ वायरल
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स गाना गाकर अपने बादाम को बेचता है, उसके इस अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया है. वायरल हो रहा यह वीडियो पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा है.

सोशल मीडिया इतनी पावर फुल प्लेटफार्म हो गया है कि सिर्फ एक क्लिक में वो किसी भी किस्मत पलट सकती है. रातों रात किसी को स्टार बना सकता हैं. तो कई बार किसी को मिटा भी सकते है. हमने बचपन का प्यार गाकर लाइम लाइट में आए सहदेव से लेकर कई ऐसे उदाहरण देखे होंगे जो रातोंरात स्टार बन गए. इसी क्रम में एक और शख्स है जिसने अलग तरीके से गाना गाकर अपने बादाम को बेचता है, उसके इस अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया है. वायरल हो रहा यह वीडियो पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा है. बादाम बेचने वाले शख्स का नाम भुबन बादयाकर है. भुबन पहले अपने इलाके में तो बादाम बेचने के तरीके से तो मशहूर थे ही, लेकिन अब सोशल मीडिया के जरिए वो पूरे देश में मशहूर हो गए हैं. हर किसी की जुबान पर उनका गाना है.
सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर भुबन बादयाकर का वीडियो धमाल मचा रखा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो साइकिल पर अपने बादाम को रखे हुए हैं और देखते ही देखते तुकबंदी के साथ ‘कच्चा बादाम’ गाना गाने लगते हैं. उनका ये गाना इतना कमाल का है कि इसे बार-बार देखने का मन करेगा. उनके गाने पर लोगों ने खूब डांस की वीडियो भी बना कर शेयर कर रहे हैं. भुबन ने हाथों में कुछ चूड़ियां, मोबाइल और चेन भी ले रखी है और दूसरे हाथों से उसे बजा रहे हैं.
साइकिल पर बेचते हैं कच्चा बादाम
पश्चिम बंगाल के रहने वाले भुबन बादयाकर कभी साइकिल पर तो कभी बाइक पर गांव-गांव में अपने बादाम को खास अंदाज में बेचते हैं. उनके बादाम बेचने का स्टाइल चर्चा में हैं. जानकारी के मुताबिक भुबन बीरभूम जिले के दुबराजपुर प्रखंड के कुरलपुरी गांव के रहने वाले हैं. भुबन के पास अक्सर एक साइकिल होती है. उसके ऊपर एक प्लास्टिक का थैला रहता है. साथ में तराजू होता है. इसके अलावा कुछ गहने और एक टूटा हुआ मोबाइल रहता है. वह जहां जाते हैं अपने खास अंदाज में 'कच्चा बादाम' बोल कर मूंगफली बेचते हैं.
रैप वर्जन भी पब्लिश
हाल फिलहाल में एक Godhuli Bela Music नाम के यू्ट्यूब चैनल ने इसका रैप वर्जन भी पब्लिश किया है. इसमें भुबन का मूंगफली बेचने का खास अंदाज है. इसमें भुबन खुद भी नजर आ रहे हैं.
अन्य खबरें
'शेप ऑफ यू' पर देसी दुल्हन और उनके दोस्तों ने जमकर किया भांगड़ा, Video हुआ वायरल
Viral Video: BSF जवान ने बर्फ के बीच 40 सैकेंड में लगाए 47 पुश अप्स, वीडियो वायरल
चिप्स खरीदने के लिए बच्ची ने मां के सामने की ये चालाकी, Video देखकर उड़ गए होश
प्यासे कौवे ने खुद नल खोलकर पिया पानी और उड़ गया, Video देखकर लोग रह गए हैरान