बच्ची ने नहीं किया होमवर्क, टीचर ने डांटने की बजाय किया ये काम,Video देख लोगों ने की तरीफ

Ruchi Sharma, Last updated: Thu, 3rd Mar 2022, 3:08 PM IST
  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्ची का होम वर्क नहीं हुआ था. टीचर ने झुंझलाने, डांटने की बजाय प्यार से समझाया. वीडियो देखकर लोग टीचर की तारीफ कर रहे हैं. वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने शेयर किया है.
बच्ची का वीडियो वायरल

कोरोना वायरस की महामारी की वजह से आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. कोरोना की चपेट में आने से न जाने कितने लोगों की जिंदगी चली गई. कोरोना का फैलाव रोकने के लिए पहले लॉकडाउन फिर कोरोना कर्फ्यू लगाया गया. इस दौरान स्कूल भी बंद कर दिए गए ताकि बच्चों में कोरोना का संक्रमण न फैलने पाए. कोरोना के संक्रमण के बचाव के लिए स्कूल कॉलेज तो बंद हो गए लेकिन बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए ऑनलाइन क्लासेज शुरू हो गईं. अब धीरे धीरे माहौल ठीक हो गया है. स्कूल भी लगभग खुलने लगे हैं. ऐसे में अब बच्चों का हाल टीचर सामने बैठे टीचर पूछ रही है. इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में टीचर बड़े प्यार से बच्ची से होमवर्क न करने की वजह पूछती है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची ने होम वर्क नहीं किया हुआ होता है, तो टीचर डांटने या मारने-पीटने के बजाय उसे प्यार से समझा रही होती है कि अब से होम वर्क करके लाना और मम्मी-पापा से होम वर्क पूरा कराने में मदद करने के लिए कहना. टीचर बच्ची को बड़े प्यार से समझाते हुए नजर आती है.
 

 

आईपीएस अधिकारी ने शेयर किया वीडियो

वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और कैप्शन में बड़ी ही शानदार बात लिखी है. उन्होंने लिखा है, ‘बच्ची का होम वर्क नहीं हुआ था. टीचर ने झुंझलाने, डांटने की बजाय प्यार से समझा कर चेहरे पर मुस्कान सजा दी और होमवर्क करने की सीख भी दी. बेहद खूबसूरत व मासूम संवाद… जरूर सुनें’.

लोगों ने शेयर किये अपने कमेंट

दो मिनट के इस वीडियो को अब तक 17 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. जबकि एक हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देखकर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि 'हम लोग तो कूट दिये जाते थे और अगर टीचर का मूड खराब होता था तो पूरी क्लास पिटती थी'

अन्य खबरें