Video: महिला ने लोगों को बताया खाना खाने का सही तरीका, जानें क्यों भड़क गए लोग
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला लोगों को खाना खाने का सही तरीका बता रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर कब कौन सी चीज लोगों को बुरी लग जाए कहा नहीं जा सकता. यहां भी कुछ ऐसा ही हुआ. लोग महिला के ऊपर भड़ गए.

सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो काफी हैरान कर देने वाले होते हैं तो कुछ काफी फनी होते हैं तो वहीं कुछ वीडियो हमें अच्छी सीख दे जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला लोगों को खाना खाने का सही तरीका बता रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर कब कौन सी चीज लोगों को बुरी लग जाए कहा नहीं जा सकता. यहां भी कुछ ऐसा ही हुआ. लोग महिला के ऊपर भड़ गए.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह वीडियो माणिक कौर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. उन्होंने भारतीय भोजन खाने के लिए कुछ अच्छे टिप्स दिखाने की दो पार्ट वाली सीरीज शेयर की. हालांकि, दूसरा वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया था, जहां साधारण भोजन करते हुए इस तरह के शिष्टाचार को बनाए रखने के बारे में लोगों ने अपनी राय और अपने खुद के तरीके शेयर करने शुरू कर दिए.
ट्विटर पर भी शेयर किया वीडियो
वीडियो में माणिक को दर्शकों को चावल पर थोड़ी मात्रा में दाल डालकर दाल और चावल खाने का तरीका दिखाते हुए देखा जा सकता है. वह राजमा और सब्जी और दही खाने का तरीका भी बताती हैं. इस वीडियो को ट्विटर यूजर @itnamatsharma ने शेयर किया है.
DiNiNg eTiQuetTes and it's just the worst takes ever. Anybody who says never pour your dal over chawal has a weird superiority complex for no reason. The same with people who look down on eating rice with hands pic.twitter.com/8BBcd6QRO3
— haryana grande (@itnamatsharma) January 15, 2022
लोगों ने किया कमेंट
लोगों ने पोस्ट पर मजेदार मीम्स भी शेयर किए. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'मैं चावल की एक गोलाकार पहाड़ी बनाता हूं, फिर राजमा और फिर बूंदी रायता डालता हूं. यह स्वर्ग जैसा दिखता है.' वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है जबिक हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.
अन्य खबरें
Viral Video: नदी में डूबते हुए भी महिला लेने लगी सेल्फी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Video: महिला से डांस स्टेप हो गया मिस, तो पति ने जड़ दिए थप्पड़ ही थप्पड़, फिर..
तोते ने निकाली iPhone रिंगटोन की आवाज, Viral Video देखकर भ्रम में पड़ जाएंगे आप
एक स्कूटी पर सवार 6 लड़कों की स्टंटबाजी का Video हुआ Viral, पुलिस ने की कार्रवाई