तोते ने निकाली iPhone रिंगटोन की आवाज, Viral Video देखकर भ्रम में पड़ जाएंगे आप
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो में एक तोता iPhone रिंगटोन की नकल उतारते हुए दिख रहा है. वो भी इतनी अच्छी तरह से iPhone रिंगटोन की आवाज निकाल रहा है कि लोग उसे देखकर कन्फ्यूज हो गए. आप भी तोते की आवाज सुनकर असली और नकली रिंगटोन में फर्क ही नहीं जान पाएंगे.

सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ नया देखने को मिल ही जाता है. इनमें से कुछ ऐसे वीडियो होते हैं जो अपने यूनिक होने के कारण तेजी से वायरल हो जाते हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का सबसे ज्यादा मनोरंजन जानवर वाले वीडियो करते हैं. जिसे देख हर किसी का दिन बन जाता है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक तोता iPhone रिंगटोन की नकल उतारते हुए दिख रहा है. वो भी इतनी अच्छी तरह से iPhone रिंगटोन की आवाज निकाल रहा है कि लोग उसे देखकर कन्फ्यूज हो गए. आप भी तोते की आवाज सुनकर असली और नकली रिंगटोन में फर्क ही नहीं जान पाएंगे. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो को कई प्लेटफार्म पर शेयर किया गया है.
तोता प्यारा और मजाकिया पक्षी होता है. तोता एक ऐसा पक्षी है, जो इंसनी आवाजों की नकल अच्छे से उतार लेता है, लेकिन इस तोते ने फोन के रिंगटोन की जो नकल उतारी है उससे लोग हैरान रह गए हैं. लोग सिर्फ इस बात से हैरान हैं कि एक तोता कितने सटीक रूप से रिंगटोन की नकल कर सकता है.
लोगों ने किया खूब कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडिो को gucci_gowda_007 नाम के इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर शेयर किया गया है. इंटरनेट पर लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है. लोगों ने वीडियो पर काफी कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा, 'यह शायद अब तक की सबसे प्रभावशाली आवाज है, जो मैंने एक इक्लेक्टस तोते से सुनी है, अद्भुत.' जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है कि ' वाकई काफी जबर्दस्त है ये.'
अन्य खबरें
एक स्कूटी पर सवार 6 लड़कों की स्टंटबाजी का Video हुआ Viral, पुलिस ने की कार्रवाई
कुत्ते सूंघकर बताएंगे कोविड संक्रमित है या नहीं, कैंसर की करेंगे पहचान
Video:सर्दी में आइसक्रीम के शौकीन हैं तो यहां मिल रही 24 कैरेट गोल्ड वाली सॉफ्टी
महिला के कार चलाने पर तालिबान ने परिवार को गोलियों से भूना, जानें Video की सच्चा