TikTok पर महिला ढूंढ रही थी अपना ‘कुंवारा दोस्त’, मिल गई पत्नी, आया ये रिएक्शन

Smart News Team, Last updated: Thu, 20th Jan 2022, 9:31 AM IST
  • अमेरिका की महिला ढूंढ रही थी ‘कुंवारा दोस्ता’. टिकटॉक पर शेयर की वीडियो. जिसमें उसने बताया कि यूजर्स ने उस शख्‍स की जगह उसकी पत्‍नी को ढूंढ लिया है.
टिकटॉक पर दोस्त को ढूंढने निकली महिला (तस्वीर-साभार सोशल मीडिया )

अपनी फिल्मों में देखा होगा हीरो हीरोइन की सफर के दौरान मुलाकात हो जाती है और वह मुलाकात धीरे धीरे प्यार में बदलने लगती है और फिर दोनों एक दूसरे की तलाश में निकल जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ है अमेरिका की मिका रेनी के साथ. जो छुट्टियां मनाने के लिए मियामी गईं थीं. इस दौरान उनकी मुलाकात एक अजनबी शख्‍स से हुई. जिसके बाद महिला उसका पता लगाने के लिए जुट गई और यह भी पता करने लगी कि वह कुंवारा है या शादीशुदा. महिला ने टिकटॉक पर वीडियो पोस्‍ट करते हुए अपनी मुलाकात का जिक्र किया. वीडियो में उन्‍होंने पोस्‍ट किया और कहा-वह चाहती है कि अजनबी शख्‍स के बारे में जानकारी मिल जाए. इस महिला के वीडियो पर उस युवक का चौंकाने वाला रिएक्‍शन भी आया, जो उससे मियामी में मिला था.

'द इंडिपेंडेंट' की खबर के मुताबिक, मिका रेनी ने इस सप्‍ताह एक वीडियो टिकटॉक पर पोस्‍ट किया था. जिसमें उसने कहा था कि वह चाहती है कि यूजर्स मियामी में मिले शख्‍स को ढूंढने में मदद करें, उसने अपने वीडियो कैप्‍शन में लिखा- मुझे लगता है वह डेटरॉयट का रहने वाला है. उसने मुझसे बात करने की कोशिश की थी. वह मेरे पास आया उसने अपना इंट्रो दिया, उसने मुझे अपना नंबर दिया लेकिन मैं उसे सेव नहीं कर पाई, मुझे उम्‍मीद है वह शादीशुदा नहीं होगा'.

टिकटॉक पर दोस्त को ढूंढने निकली महिला (तस्वीर-साभार सोशल मीडिया )

 

ढूंढ निकाला पत्नी को

वहीं रेनी ने एक और वीडियो टिकटॉक पर पोस्‍ट किया है, जिसमें उसने बताया कि यूजर्स ने उस शख्‍स की जगह उसकी पत्‍नी को ढूंढ लिया है. वहीं एजे की पत्‍नी ने रेनी को मैसेज कर पोस्‍ट हटाने के लिए कहा है. जिसका स्‍क्रीनशॉट रेनी ने शेयर किया है. रेनी के मुताबिक, जब वह मियामी में मौजूद थी तो उसके दोस्‍तों ने उस अजनबी शख्‍स का मेरे पास आते हुए वीडियो बना लिया था. तब उस शख्‍स ने अपना टिकटॉक पर यूजर नेम एजे (AJ) बताया.

शख्स ने लगाया आरोप

15 जनवरी को AJ का रिएक्‍शन आया. उसने दावा किया उनकी ऐसी कोई बात ही नहीं हुई थी. उसने कहा कि उसकी 5 महीने पहले मुलाकात हुई थी. और करीब 7 मिनट बात हुई होगी. आगे AJ ने कहा, मैं तो तुम्‍हारा नाम भी नहीं जानता हूं. उसने आरोप लगाया कि रेनी का वीडियो एडिडेट है. उसने कहा कि उनकी बाचतीत केवल मजाकिया लहजे में हुई थी, दोनों में कोई सीरियस बात नहीं हुई थी.

अन्य खबरें