नासा को मंगल ग्रह पर मिली बड़ी उपलब्धि, खुदाई के दौरान मिला पत्थर
MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: 15/09/2021 11:42 AM IST
- NASA को मंगल ग्रह पर मिली बड़ी कामयाबी मिली है. नासा के परसेवेरने रोवर ने मंगल ग्रह की चट्टान के पहले नमूने को इकट्ठा किया है. उस चट्टान के नमूने को एयरटाइट टाइटेनियम ट्यूब में रखा गया है. जिसे दक्षिणी कैलिफोर्निया में नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी ने ऐतिहासिक बताया है.