इंस्टाग्राम पर श्रद्धा कपूर के हुए 60 मिलियन फॉलोवर्स, शेयर किया ये पोस्ट
- श्रद्धा कपूर के इंस्टाग्राम पर 60 मिलियन फॉलोवर्स हो चुके हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी को जाहिर किया है. जल्द ही श्रद्धा कपूर कई फिल्मों में नजर आने वालीं है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर आए दिन किसी ना किसी कारण से चर्चा में बनीं रहती हैं. फैंस उनकी फोटो वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते हैं. ऐसे में श्रद्धा कपूर भी अपने फैंस को कभी निराश नहीं करती हैं. ऐसा ही कुछ एक बार फिर से देखने को मिल रहा है.दरअसल श्रद्धा कपूर सोशल मीडिया लवर हैं, और अपनी फोटो वीडियो को शेयर करने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देती हैं.
हाल ही में श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है. इस फोटो में वैसे तो श्रद्धा का चेहरा नजर नहीं आ रहा है, लेकिन योगा करती हुई नजर आ रही हैं.श्रद्धा कपूर ने अपनी फोटो को कुछ देर पहले ही शेयर किया है. इती देर में ही छह लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि फैंस उनकी फोटो को कितना पसंद कर रहे हैं.
अनन्या पांडे की क्यूट स्माइल को देख फैंस की धड़कनें हुईं तेज
इसके अलावा अपने पोस्ट के जरिए श्रद्धा कपूर ने 60 मिलियन फॉलोवर्स होने की खुशी को जाहिर किया है. जल्द ही श्रद्धा कपूर कई सारी फिल्मों में नजर आन वाली हैं. जिनमें चालबाज इन लंदन, इस फिल्म में श्रद्धा कपूर डबल रोल में पहली बार नजर आएंगी. उसके अलावा श्रद्धा कपूर नागिन की भूमिका में जल्द ही दिखाई देंगी.
अन्य खबरें
कुंभ के भीड़ को देखकर बोलीं एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा, महाकुंभ महामारी का सुपर स्प्रेडर