जब 60 साल दिहाड़ी मजदूर बना सुपर ग्लैम लुक मॉडल, Video और Photos ने मचाया तहलका
- कहते हैं किस्मत का कोई भरोसा नहीं कि वो कब किस पर मेहरबान हो जाए. किस्मत चाहे तो अमीर को गरीब और गरीब को पल भर में अमीर बना सकती हैं.

कहते हैं किस्मत का कोई भरोसा नहीं कि वो कब किस पर मेहरबान हो जाए. किस्मत चाहे तो अमीर को गरीब और गरीब को पल भर में अमीर बना सकती हैं. जी हां आपको जानकार ये हैरानी होगी कि एक 60 साल का दिहाड़ी मजदूर रातो-रात एक सुपर मॉडल बन गया.
ये दास्तां हैं केरल के कोझिकोड के रहने वाले 60 वर्षीय दिहाड़ी मजदूर मम्मिक्का की, जिसपर एक फोटोग्राफर की नजर पड़ी और उसने मजदूर की किस्मत ही बदल कर रख दी.
Video: अनुपम खेर की मां दुलारी पर चढ़ा Pushpa फीवर, श्रीवल्ली गाने पर किया डांस
मम्मिक्का एक दिहाड़ी मजदूर है, जिन्होंने अपने सुपर ग्लैम मेकओवर लुक से सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. मम्मिक्का ने एक लोकल फर्म प्रमोशन के लिए फोटोशूट किया है. ममिक्का इस फोटोशूट में एक रॉयल सूट पहने हुए हैं ही उन्होंने हाथ में एक आईपैड पकड़े नजर आ रहे हैं. मम्मिका ये स्वैग वाला लुक देखते बन रहा है.
वीडियो में देखें मदजूर कैसे बना मॉडल
फोटोग्राफर ने बदल दी मजदूर की लाइफ
मम्मिका के इस तरक्की का क्रेटिट उस फोटोग्राफर को जाता है, जिसने इनकी लाइफ को टोटली चेंज कर दिया. इस फोटोग्राफर का नाम शारिक वायलिल है, जिन्होंने इस दिहाड़ी मजदूर में मॉडलिंग की प्रतिभा को देखा.

फोटोग्राफर शारिक ने इससे पहले अपने सोशल मीडिया पेज पर मम्मिक्का की एक तस्वीर पोस्ट की थी, जो अभिनेता विनायकन से काफी मिलती जुलती थी. वो तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हुई थी. इसके बाद शारिक फिर इस फोटोशूट के लिए मम्मिक्का का मेकओवर करवाया और इस फोटोशूट के लिए मम्मिक्का का मेकओवर मेकअप आर्टिस्ट मजनस से करवाया.
अन्य खबरें
Video: अनुपम खेर की मां दुलारी पर चढ़ा Pushpa फीवर, श्रीवल्ली गाने पर किया डांस
सोनम के पति पर टैक्स चोरी और धोखाधड़ी का आरोप, इंटरनेशनल शिपिंग कंपनी पर भड़के आनंद आहूजा
Valentine Day पर अर्जुन-मलाइका का प्यार चढ़ा परवान, एक दूसरे की बाहों में दिखे लव बर्ड्स
Viral song : खेसारी लाल का होली सॉन्ग रिलीज, सोशल मीडिया पर लगाई आग