63 साल की डांसिंग दादी हैं सोशल मीडिया सेंसेशन, मूव्स के आगे फीका पड़ा जाता है माधुरी-दीपिका का डांस, देखें वीडियो

Pallawi Kumari, Last updated: Wed, 1st Sep 2021, 9:38 AM IST
  • 63 साल की रवि बाला शर्मा डांसिंग दादी के नाम से जानी जाती है. इस उम्र में वह अपने जबरदस्त डांस को लेकर सोशल मीडिया पर खूब छाई रहती है. सोशल मीडिया पर उनके खूब डांस वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसमें उनके स्टेप और मूव्स देख आप भी हैरान रह जाएगे.
63 साल की डांसिंग दादी बनीं सोशल मीडिया सेंसेशन. फोटो साभार-इंस्टाग्राम

जिस उम्र में लोग आमतौर पर रिटायर होकर या हड्डियां कमजोर हाने के कारण घर पर आराम करते हैं. उस उम्र में रवि बाला शर्मा ने अपने डांस से अलग पहचान बनाई. 63 साल की रवि बाला शर्मा डांसिंग क्वीन के नाम से जानी जाती है. उनके डांस स्टेप और मूव्स इतने कमाल के होते हैं कि जिसे देख आपको बॉलीवुड की माधुरी और दीपिका जैसी एक्ट्रेसस का डांस भी फीका लगेगा. बुजुर्ग दादी सोशल मीडिया पर आए दिन अपने डांस वीडियो शेयर करती रहती है, जो जमकर वायरल होते हैं. 

डांसिंग दादी रवि बाला शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट भी बनाया हुआ है, जिसमें उनके ढ़ेर सारे डांस वीडियोज देखने को मिलते हैं. इंस्टाग्राम पर दादी की फैन फॉलोइंग किसी सेलिब्रेटी से कम नहीं है. दादी अपने डांस को लेकर खूब फेमस हैं. इंस्टाग्राम पर दादी के 158k फॉलोअर्स हैं. डासिंग दादी खासकर बॉलीवुड सॉन्ग्स पर अपने डांस को लेकर जानी जाती है.63 साल की रवि बाला शर्मा उर्फ डांसिंग दादी अपने डांस के कारण स्टार बन चुकी हैं.

पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार पति राज कुंद्रा से अलग होने जा रहीं शिल्पा शेट्टी ! दोस्त ने कहा- वो आत्मनिर्भर है

बात करें दादी के लाइफ को लेकर तो उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जन्मी रवि बाला फिलहाल मुंबई में अपने बेटे के साथ रहती हैं. वह दो बच्चों की मां है. डांस की रुचि उन्हें बचपन से ही रही. उन्होंने बचपन में कथक, गायन और तबला बजाना अपने पिता शांति स्वरूप शर्मा से सीखा. 27 साल तक उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूल में संगीत टीचर के रूप में काम किया. फिलहाल वह स्कूल से रिटायर हो चुकी हैं और रिटायरमेंट के बाद अब वह उन्होंने अपने बचपन के शौक को डांस के जरिए पूरा करती हैं.

बेटे के जन्म के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं नुसरत जहां, एक्टर यश दासगुप्ता के गोद में दिखा बच्चा

 

अन्य खबरें