Filmfare Awards: तापसी पन्नू को मिला फिल्म थप्पड़ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड

Smart News Team, Last updated: Sun, 28th Mar 2021, 4:26 PM IST
  • 66वें फिल्म फेयर अवार्ड में तापसी पन्नू को मिला बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड. इस बात से तापसी काफी खुश हैं, उन्होंने शुक्रिया कहा है. 
Filmfare Awards

बॉलीवुड जगत का सबसे बड़ा अवार्ड फिल्म फेयर अवार्ड की घोषणा कर दी गई है, जिसमें बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड तापसी पन्नू को फिल्म थप्पड़ के लिए दिया गया है. इस फिल्म में तापसी की एक्टिंग काफी कमाल की रही. 66वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड हासिल किया. इस फिल्म के लिए डायरेक्टर अनुभव सिन्हा को भी बेस्ट डायरेक्टर फिल्मफेयर का पुरस्कार मिला.

तापसी पन्नू ने इस अवार्ड को लेने के बाद सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है, उन्होंने अवार्ड शेयर करते हुए लिखा कि रिस्पेक्ट एंड हैप्पीनेस',थैंक यू अमृता'. इस अवार्ड के लिए उन्होंने सभी लोगों को शुक्रिया कहा है. तापसी ने इंस्टाग्राम पर फोटो वीडियो शेयर किया है. बता दें कि फिल्म में तापसी ने अमृता का रोल प्ले किया था.

आर माधवन के ट्वीट पर शरमन जोसी ने दिया मजेदार रिएक्शन, सोशल मीडिया वायरल

इस पोस्ट पर फैन्स से लेकर सेलेब भी रिएक्शन दे रहे हैं. लोग बधाई दे रहे हैं. फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने भी तापसी पन्नू को बधाई दिया है. सोशल मीडिया पर ये पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है. तापसी इस अवार्ड पाकर खुश है.

 

अन्य खबरें