67th National Film Awards Winners: विज्ञान भवन में राष्ट्रीय फ‍िल्‍म पुरस्‍कार समारोह का आयोजन, देखें विनर्स लिस्ट

Priya Gupta, Last updated: Mon, 25th Oct 2021, 1:41 PM IST
  • 67वें नेशनल फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन विज्ञान भवन में किया गया है. पुरस्कारों की घोषणा मार्च में ही कर दी गई थी, अब पुरस्कार दिए जा रहे हैं. 
67th National Film Awards Winners

67वें नेशनल फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन विज्ञान भवन में किया गया है. जहां पर फिल्म जगत के बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट एक्टर सहित कई कैटगरी में अवार्ड दिए जाएंगे. बेस् एक्ट्रेस और एक्टर की घोषणा कर दी गई थी. जिसके बाद अब विनर्स को अवार्ड दिए जाएंगे. ये अवार्ड 2019 में बनी गई फिल्मों को दी गई है. वहीं दिग्गज कलाकार रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजे गए हैं. इसके साथ ही यहां देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट.

बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोरे' को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है.

अभिनेता मनोज बाजपेयी और धनुष को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है.

अभिनेत्री कंगना रनौत को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. बता दें कि कंगना रनौत को चौथी बार नैशनल अवॉर्ड मिलेगा.

बी प्राक को भी मिलेगा अवॉर्ड. अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' के गाने 'तेरी मिट्टी' के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड बी प्राक को मिलेगा.

सुपरस्टार रजनीकांत को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया है.

सिक्किम को फिल्मों के लिए सबसे ज्यादा अनुकूल राज्य (मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट) का पुरस्कार मिला है.

गैर-फीचर फिल्म की श्रेणी में ‘एन इंजीनियर ड्रीम’ ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार जीता है.

‘मरक्कर-अराबिक्कदालिन्ते-सिम्हम’ को बेस्ट फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला है.

फिल्म ‘महर्षि’ को सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार दिया गया है, जबकि आनंदी गोपाल को सामाजिक मुद्दों पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म बनाने के लिए पुरस्कार है.

 

अन्य खबरें