एली अवराम के साथ आमिर खान ने किया डांस, जान लीजिए क्या है वजह-VIDEO!

Smart News Team, Last updated: Wed, 3rd Feb 2021, 7:28 PM IST
आमिर खान जल्द ही एली अवराम के साथ एक डांस नंबर में नजर आने वाले हैं जिसकी शूटिंग जयपुर में जारी है। देखिए सेट से लीक हुआ आमिर खान और एली अवराम का डांस वीडियो।
एली अवराम के साथ आमिर खान ने किया डांस, जान लीजिए क्या है वजह-VIDEO!

सुपरस्क्रीट एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली मेगा बजट फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर बिजी चल रहे हैं। लेकिन इस बीच वह लाल सिंह चड्ढा को होल्ड पर रखकर अपने नए प्रोजेक्ट के सिलसिले में जयपुर पहुंचे हैं और यहां वह एक गाने की शूटिंग कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट में वह डांस नंबर करने वाले हैं जोकि उनके जिगरी दोस्त की फिल्म का है। इस शूटिंग का वीडियो लीक हो चुका है और सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।

आमिर खान ने अपने खास दोस्त अमिन हाजी के लिए ये डांस नंबर करने की हामी भरी है। अमिन डायरेक्शन में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में उन्होंने आमिर खान से एक डांस नबंर परफॉर्म करने की गुहार लगाई जिसके बाद तुरंत आमिर ने दोस्त की बात मान ली। खास बात ये है कि आमिर खान इस गाने में ग्लैमरस अदाकारा के साथ ठुमके लगाते नजर आएंगे। फिलहाल ये गाना जयपुर में शूट हो रहा है।

लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग रोककर जयपुर में इस डांस नंबर की शूटिंग आमिर खान एली अवराम के साथ कर रहे हैं। ये गाना आमिर और एली पर ही फिल्माया जा रहा है। एली का बोल्ड अवतार इस गाने में देखने को मिलेगा। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में इस नए गाने की धुन भी सुनी जा सकती है। सोशल मीडिया पर आमिर खान के नए गाने का वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।

अन्य खबरें