आमिर खान के घर बजने वाली है शहनाई, इरा खान ने शेयर किया वीडियो

Smart News Team, Last updated: Thu, 4th Feb 2021, 1:37 PM IST
  • आमिर खान बेटी इरा खान सोशल मीडिया पर अपने इस कजिन की शादी की तैयारी की फोटोज और वीडियोज शेयर की हैं.
आमिर खान

आमिर खान बेटी इरा खान इन दिनो शादी की तैयारियों में जुटी हैं. दरअसल, इरा खान की कजिन सिस्टर जयन मैरी की शादी होने वाली है जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है. इरा खान शादी को लेकर काफी उत्साहित हैं, और खूब मस्ती करती भी नजर आ रही हैं. हाल में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने इस कजिन की शादी की तैयारी की फोटोज और वीडियोज शेयर की हैं.

जयन मैरी वही एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने नेटफ्लिक्स फिल्म 'मिसेज सीरियल किलर' से डेब्यू किया है. वह पूर्व डायरेक्टर मंसूर खान की बेटी हैं, जिन्हें फिल्म 'कयामत से कयामत तक' जैसी फिल्में में काम किया है. इरा खान ने इस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई है. वीडियो में देख सकते गर्ल्स गैंग के साथ खूब मजे कर रही हैं.

आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव गाना 'कुकर' सुन आप लगाने लगेंगे ठुमके, देखें

इरा खान वीडियो में शैम्पेन की बोतल खोलती हुई नजर आ रही हैं. इरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है, 'तुम्हें ढेर सारा प्यार जयनू.' इरा और जयन की फोटो पर 'टीम ब्राइड' लिखा हुआ है. साफ दिख रहा है कि इरा ने इस आर्टवर्क में काफी मेहनत की है. इसके अलावा बेचलर पार्टी की कई फोटोज इंटरनेट पर शेयर की गई हैं.

अन्य खबरें