आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज डेट का ऐलान, यश की KGF 2 से होगी भिड़ंत

Somya Sri, Last updated: Sat, 20th Nov 2021, 2:09 PM IST
  • आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा अब अगले साल वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज नहीं होगी. इसकी अब नई रिलीज डेट सामने आ गई है. यह फिल्म 14 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी. जबकि यश, संजय दत्त और रवीना टंडन स्टारर केजीएफ चैप्टर 2 भी इसी दिन रिलीज होने वाली है. यानी बॉक्स ऑफिस पर अब यह दोनों ही फिल्म क्लैश होगी.
आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज डेट का ऐलान, यश की KGF 2 से होगी भिड़ंत.

आमिर खान ने जबसे अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की घोषणा की है, फैंस को इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म में आमिर खान के संग करीना कपूर खान भी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं. लाल सिंह चड्ढा हॉलिवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रिमेक है. फैंस को उम्मीद थी कि लाल सिंह चड्ढा फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज होगी. लेकिन फिर इस फिल्म को अगले साल के लिए टाल दिया गया और खबर आई कि ये फिल्म वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होगी. हालांकि मेकर्स ने फिल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज डेट को और आगे बढ़ा दिया है. अब यह फिल्म 14 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी.

केजीएफ चैप्टर 2 और लाल सिंह चड्डा आमने सामने

बता दें कि यश, संजय दत्त और रवीना टंडन की मल्टीस्टारर फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 भी 14 अप्रैल 2022 को रिलीज होने जा रही है. ऐसे में इन दोनों बड़ी फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होगी. जिस तरीके से फैंस आमिर खान की लाल सिंह चड्डा फिल्म का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे हैं. वैसे ही फैंस केजीएफ चैप्टर 2 का भी इन्तेजार कर रहे हैं. ऐसे में एक ही दिन फिल्म के रिलीज होने से दोनों के ही बॉक्स ऑफिस पर असर पड़ेगा.

फिल्म Antim का गाना 'कोई तो आएगा' का टीजर रिलीज, सलमान खान दिखे एक्शन मोड में

दोनों ही फिल्म के लिए उत्साहित हैं फैन्स

मालूम हो कि फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 अगले साल की मचअवेटेड फिल्मों में से एक हैं. फिल्म को लेकर सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि हिंदी भाषा के दर्शकों में भी खूब क्रेज बना हुआ है. केएफजी चैप्टर 1 के बाद फिल्म के दूसरे चैप्टर यानी केएफजी 2 के लिए दर्शक खूब उत्साहित हैं. वहीं लाल सिंह चड्ढा आमिर खान का बड़ा प्रोजेक्ट है. जोकि पिछले रिलीज होना था लेकिन कोरोना के चलते इसका काम खत्म नहीं हो पाया और फिल्म लटक गई. हालांकि इस बीच खबर आई कि फिल्म इस दिवाली पर रिलीज होगी. जिसे टाल दिया गया. फिर अगले साल वैलेंटाइन डे पर रिलीज करने की भी खबर आई. लेकिन इस पर भी बात नहीं बन पाई. जिसके बाद अब मेकर्स ने फैसला किया है कि 14 अप्रैल 2022 को लाल सिंह चड्ढा रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज डेट बार-बार बढ़ाने की वजह से फैंस फिल्म को देखने के लिए उत्साहित हैं.

अन्य खबरें