लाल सिंह चड्ढा के सेट से आमिर खान की वीडियो वायरल, हाई वेस्ट पैंट पर ट्रोल हुए एक्टर
- आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह लड्ढा को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. हाल ही में करीना कपूर और आमिर खान ने फिल्म की शूटिंग दोबारा से शुरू की है. अब लाल सिंह लड्ढा को अपने एक लुक के कारण काफी ट्रोल होना पड़ रहा है.

आमिर खान किसी ना किसी कारण से अक्सर चर्चा में बने रहते हैं, कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर तो कभी अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर. एक बार फिर से ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है. हालांकि इस बार आमिर खान अपनी पैंट को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. आमिर खान की इस पैंट को देख सोशल मीडिया यूजर्स उनका मजाक बना रहे हैं, और जमकर ट्रोल कर रहे हैं. मालूम हो आमिर खान एक बार फिर से लाल सिंह लड्ढा के सेट पर वापसी कर चुके हैं. इस फिल्म के सेट से वीडियो वायरल हुई है.
वायरल हो रहे वीडियो में आमिर खान के संग करीना कपूर भी नजर आ रही हैं. वीडियो में लाल सिंह लड्ढा के एक सीन तो लेकर आमिर खान एक्ट्रेस को कुछ समझाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में करीना कपूर हाथ में चाय की कप लिए हुए नजर आ रही हैं, साथ ही वो बहुत ही ध्यान से आमिर खान की बातों को सुनती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि इन सबके बावजूद आमिर खान के पैंट पर सोशल मीडिया यूजर्स की नजर टिक चुकी है. एक सोशल मीडिया यूजर ने सवाल करते हुए लिखा है कि अपनी पैंट आमिर अपने सीने पर क्यों बांध रखी है.
Bigg Boss 15: इन दो बड़े कलाकारों को बिग बॉस के मेकर्स ने किया अप्रोच, ऐसी हो रही चर्चा
तो वहीं एक ने दोनों एक्टर के बीच वीडियो में क्या बात हो रही है उसे इमैजिन करते हुए लिखा- करीना से आमिर खान कह रहे होंगे कि घर से ही कॉफी फिनिश करके आए करें. अपना कॉफी मग सेट पर लेकर शो ऑफ करने की जरूरत नहीं है. इसके जवाब में करीना उनसे कह रही होंगी- आप पहले अपनी जींस को कमर पर पहनें, सीने पर नहीं, उसके बाद इंस्ट्रक्शंस देने की जरूर कीजिएगा.