अभिषेक चौबे करेंगे 'हॉकी के जादूगर' ध्यान चंद की कहानी का निर्देशन

Smart News Team, Last updated: Wed, 16th Dec 2020, 8:44 PM IST
  • हॉकी के जादूगर नाम से ख्याति पाने वाले ध्यान चंद के जीवन कि कहानी को जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा. जिसका निर्देशन करेंगे अभिषेक चौबे.
ध्यान चंद बायोपिक

ध्यान चंद को ' हॉकी का जादूगर कहा गया है. ध्यान चंद जी एक बहुत ही महान और दिग्गज हॉकी के खिलाड़ी है. ध्यान चंद कि उपलब्धियां अपने आप में बहुत बड़ी अहमियत रखती है. अब खबर आई है कि जल्दी ही हॉकी के जादूगर ध्यान चंद कि जीवनी बड़े पर्दे पर दिखाई देगी. ध्यान चंद कि जीवनी को सिल्वर स्क्रीन पर दिखाने कि तैयारी पूरी हो चुकी है. इस फिल्म को बनाने वाले है रोनी स्क्रवाला. ध्यान चंद को जीवनी पर बनी हुई फिल्म का निर्देशन करेंगे अभिषेक चौबे.

 ये फिल्म 2022 में रिलीज होगी ऐसा कहना है. ध्यान चंद कि जीवनी कि कहानी को अभिषेक और सुप्रतीक सेन एक साल से लिख रहे है. अभी तक फिल्म कि स्तरकास्ट सामने नहीं आई है.अभिषेक चौबे ने धयन चंद जी कि जीवनी पर आधारित फिल्म बनाने वाले है इसकी घोषणा कि है ट्विटर अकाउंट से. अभिषेक चौबे ने ट्विटर पर लिखा कि - ध्यान चंद भारत के नेशनल स्पोर्ट हॉकी के इतिहास के सबसे महान खिलाड़ी रहे है. 

खुद की वर्जिनिटी को लेकर रणवीर सिंह ने किए खुलासे

अभिषेक चौबे का मानना है कि ध्यान चंद कि कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाना उनके लिए बहुत ही गर्व कि बात है. अभिषेक चौबे ईमानदारी से कहते है कि ध्यान चंद कि हर उपलब्धि अपने आप में किसी कहानी से कम नहीं है. अभिषेक चौबे ने यहां ये भी बताया कि अभिषेक अगले साल का इंतजार नहीं कर सकते है. अभिषेक बहुत जल्दी ही लीड ऐक्टर की घोषणा भी करेंगे.

 

अन्य खबरें