'मैदान' की रिलीज डेट का अजय देवगन ने किया ऐलान

Smart News Team, Last updated: Sun, 13th Dec 2020, 9:28 PM IST
  • बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मैदान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. अब हाल ही में सोशल मीडिया पर अजय देवगन ने अपनी अपकमिंग फिल्म मैदान की रिलीज डेट की घोषणा की है.
अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म

फिल्म मैदान लंबे समय बाद बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने अपनी इस नई फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. यह फिल्म 15 अक्टूबर दशहरा के मौके पर रिलीज होगी. यह जानकारी अजय देवगन ने अपने फैन्स के साथ शेयर किया है. यह जानकारी अजय देवगन ने सोशल मीडिया के माध्यम से साझा कीये हैं.आपको बता दें कि, यह फिल्म सैयद अब्दुल रहीम की जिंदगी पर आधारित है जो साल 1950 से लेकर 1963 तक इंडियन नेशनल टीम के फुटबॉल कोच और मैनेजर थे. 

अजय देवगन इस फिल्म में अब्दुल रहीम की भूमिका में नजर आने वाले हैं.इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत जनवरी 2021 में होगी. एक्टर अजय देवगन ने ट्वीट किया, ''अब मैदान 2021 में दशहरा पर थियेटर्स में वर्ल्डवाइड रिलीज होगी. अजय देवगन ने एक पोस्टर भी शेयर किये हैं जिसमें वह रेट्रो लुक में नजर आ रहे हैं.

हनीमून की फोटोज सना खान ने कीं शेयर, पति अनस क्लिक की थी तस्वीरें

इस फिल्म की आधे हिस्से से ज्यादा की शूटिंग हो चुकी है, और फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग लखनऊ, कोलकाता और मुंबई में हो चुकी हैं.मालूम हो कि, 'बधाई हो' फेम डायरेक्टर अमित शर्मा इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. अजय देवगन के अलावा इस फिल्म में प्रियामनी, गजराज राव और रुद्राणी घोष भी नजर आने वाले हैं.

अन्य खबरें