अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी ने मचाई बॉक्स ऑफिस पर धूम, 4 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार
- सुपरस्टार अक्षय कुमार और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई हुई है. महज 4 दिनों में सूर्यवंशी फिल्म की कमाई का आंकड़ा 100 करोड़ से पार हो गया है. सूर्यवंशी फिल्म को रिलायंस एंटरटेनमेंट, रोहित शेट्टी पिक्चर्स, धर्मा प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.

सुपरस्टार अक्षय कुमार और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई हुई है. महज 4 दिन में सूर्यवंशी फिल्म की कमाई का आंकड़ा 100 करोड़ से पार हो गया है. कोरोना महामारी के चलते सिनेमा व्यापार एकदम ठप्प पढ़ गया था लेकिन सूर्यवंशी मूवी ने सिनेमाघरों में जान फूंक दी है. बॉक्स ऑफिस में एक बार फिर से पुरानी वाली रौनक लौट आई है. सूर्यवंशी फिल्म को रिलीज हुए जैसे जैसे दिन बढ़ते जा रहे हैं वैसे वैसे यह फिल्म कामयाबी के झंडे गाढ़ती चली जा रही है. बता दें कि रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की यह चौथी फिल्म है जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
बता दें कि कोरोना काल के बाद दोबारा थिएटर्स खुलने के बाद ये पहली बड़ी फिल्म है जो थिएटर में रिलीज हुई है. यह भी एक कारण है कि फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. लंबे समय बाद फिल्म के थिएटर में रिलीज होने की वजह से दर्शकों की थिएटर में अच्छी भीड़ लगी है. इस फिल्म में कई बड़े किरदारों को दिखाया गया. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कटरीना कैफ, गुलशन ग्रोवर, सिकंदर खेर, अभिमन्यु सिंह और जावेद जाफेरी हैं वहीं फिल्म में रणवीर सिंह और अजय देवगन कैमियो रोल में हैं. दर्शकों को सभी किरदारों का अभिनय काफी पसंद आ रहा है.
Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: दिवाली के दिन की विक्की-कैटरीना ने सगाई, अगले महीने शादी !
बता दें कि सूर्यवंशी फिल्म को रिलायंस एंटरटेनमेंट, रोहित शेट्टी पिक्चर्स, धर्मा प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. जिसकी सोशल मीडिया पर फिल्म की काफी तारीफ हो रही है. सूर्यवंशी के बिजनेस की बात करें तो भारत में फिल्म का पहले दिन ही 26.38 करोड़ रुपये का बिजनेस था. दूसरे दिन इसने 24.53 करोड़ की कमाई की. भारत ग्रॉस पहले दिन 31.40 करोड़ और दूसरे दिन 29.16 करोड़ की कमाई की. वहीं ओवरसीस पहले दिन फिल्म ने 8.10 करोड़ और दूसरे दिन 8.58 करोड़ की कमाई की. वर्ल्डवाइट ग्रॉस फिल्म ने 77.24 करोड़ की कमाई की. आज फिल्म को रिलीज हुए चौथा दिन है की फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.
अन्य खबरें
कैमरे के सामने फैन पर उतरा सलमान का गुस्सा, कहा- नाचना बंद कर
अमिताभ बच्चन की गलत अंग्रेजी पर एक बिहारी फैन ने टोका, छठ पर्व पर की पटना आने की गुजारिश