अमिताभ बच्चन 78 डिग्री तापमान में पहुंचे लद्दाख, फैंस ने की तारीफ
- बॉलीवुड के दिग्गज सुपरस्टार अभिनेता अमिताभ बच्चन 78 साल की उम्र में लद्दाख पहुंचे. लद्दाख का तापमान -33 डिग्री है. अमिताभ बच्चन ने लद्दाख से अपने ट्विटर पर एक फोटो शेयर करें यह भी बताया कि लद्दाख मैं सर्दी कैसी है.

बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने साबित कर दिया कि आज भी वह हीरो की भूमिका निभाने का दम रखते हैं. सुपरस्टार अमिताभ बच्चन 78 साल के हो चुके हैं. अमिताभ बच्चन एक शूटिंग की वजह से लद्दाख गए हुए थे. लद्दाख का तापमान -33 डिग्री है इस समय. वहा 78 साल की उम्र में - डिग्री तापमान वाली जगह पर जाना बेहद ही आश्चर्यजनक है. अमिताभ बच्चन के फैंस ने उनके इस उम्र में भी इतने एक्टिव होने को लेकर अमिताभ बच्चन की जमकर तारीफ की है. अमिताभ बच्चन ने लद्दाख से अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है.
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर अपनी एक फोटो शेयर की है. अमिताभ बच्चन की यह फोटो लद्दाख मैं खींची हुई है. अमिताभ बच्चन असली फोटो में लद्दाख की कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए एक क्या क्लब लोग गूगल साथी एक हो बहुत मोटी सी जैकेट भी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने तस्वीर शेयर कर कैप्शन भी लिखा है.
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 6, 2021
भाग्यश्री ने मैंने प्यार किया में काम करने से 7 बार किया था इंकार, ये है कारण
अमिताभ बच्चन ने अपने कैप्शन में लिखा कि उन्होंने पूरे दिन काम किया और फिर लद्दाख गए और वहां से वापस भी आ गए. अमिताभ बच्चन ने बताया कि लद्दाख का तापमान -30 डिग्री था. लद्दाख की सर्दी ऐसी थी की अमिताभ बच्चन को लग रहा था कि जैसे सर्दी उनको चीर रही है. अमिताभ बच्चन ने यह भी कहा कि सर्दी से बचने के सारे उपाय करने के बाद भी वहां की सर्दी से बचा नहीं जा सकता है. इतनी कड़ाके की ठंड है वहा.
अन्य खबरें
संजय लीला भंसाली करेंगे OTT पर डेब्यू, इस वेब सीरीज में क्या नजर आएंगी ऋचा चड्ढा
ऐले मैगजीन के लिए तारा सुतारिया ने कराया खूबसूरत फोटोशूट, वीडियो वायरल