Drugs Case: अरमान कोहली के बाद 2 विदेशी ड्रग पेडलर्स गिरफ्तार, NCB ने पांच जगह की ताबड़तोड़ छापेमारी

Pallawi Kumari, Last updated: Tue, 31st Aug 2021, 1:07 PM IST
  • एक्टर अरमान कोहली को शनिवार को एनसीबी की टीम ने ड्रग मामले में गिरफ्तार किया था. अब एनसीबी ने मुंबई और नालासोपारा में पांच जगहों पर छापेमारी की, जिसमें दो विदेशी ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है विदेशी ड्रग पेडलर्स का कनेक्शन अरमान कोहली के विदेशी ड्रग जुड़ा हुआ है.
अरमान कोहली ड्रग मामले में 2 विदेशी ड्रग पेडलर्स गिरफ्तार. फोटो साभार-इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर और सलमान खान के शो बिग बॉस फेम अरमान कोहली के घर पर 28 अगस्त को नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने छापेमारी की गई थी. खबरों के मुताबिक, अरमान कोहली के घर से कोलंबिया का कोकीन बरामद किया गया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल एक्टर 1 सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में रहेंगे. 

अब इस मामले में नई खबर सामने आई है कि एनसीबी ने दो विदेशी नागरिको को गिरफ्तार कर लिया है, जिनका कनेक्शन अरमान कोहली के विदेशी ड्रग जुड़ा हुआ है. दोनों विदेशियों के पास से एमडी ड्रग भी बरामद किए गए. एनसीबी ने मुंबई और नालासोपारा में पांच जगहों पर छापेमारी की, जिसमें कुछ और विदेशी ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किए जाने की बात सामने आ रही है. ये विदेशी ड्रग पेडलर्स अजय सिंह को ड्रग्स सप्लाई करते थे. 

इससे पहले एनसीबी ने अजय उर्फ मामू की गिरफ्तारी की है. अजय से पूछताछ के दौरान ही अरमान कोहली का नाम सामने आया था, जिसके बाद एनसीबी की टीम ने उनके घर छापा मार कर उन्हें शनिवार को गिरफ्तार किया. अब अरमान कोहली की गिरफ्तारी के बाद ऐसा माना जा रहा है कि कुछ और लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं, जिनकी गिरफ्तारी हो सकती है.

संजय लीला भंसाली की इस ड्रीम प्रोजोक्ट में एक नहीं बल्कि नजर आएंगी 18 एक्ट्रेस! देखें कौन-कौन है लिस्ट में

अजय सिंह राजू और अरमान कोहली की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी लगातार ड्रग्स मामले से जुड़े लोगो का पता लगाने के लिए जांच कर रही है. अब तक की जांच से एनसीबी का कहना है कि, इस मामले के तार विदेश से जुड़े हैं, वहीं जो कोकिन बरामद की गई है, वह साउथ अमेरिकन ओरिजन का है.

पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार पति राज कुंद्रा से अलग होने जा रहीं शिल्पा शेट्टी ! दोस्त ने कहा- वो आत्मनिर्भर है

अन्य खबरें