Siddharth Shukla Death: बालिका वधू के तीन सितारे बुझे, आनंदी, दादी के बाद शिवराज बने सिद्धार्थ का निधन

Pallawi Kumari, Last updated: Thu, 2nd Sep 2021, 1:10 PM IST
  • टीवी जगत का जाना माना चेहरा सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया है, 40 की उम्र में सिद्धार्थ इस दुनिया को छोड़ चले गए. बताया जा रहा है सिद्धार्थ को हार्ट अटैक आया था. सिद्धार्थ ने टीवी शो बालिका वधू से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो बिग बॉस 13 के विनर बने.
सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मौत.फोटो साभार-इंस्टाग्राम

टीवी जगत से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है. टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया है. सिद्धार्थ 40 साल के थे. अब तक की जानकारी के मुताबिक, उन्हें सुबह 11 बजे कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अस्पताल के फोरेंसिक विभाग के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा, "शुरुआती रिपोर्ट से ऐसा लगता है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. हालांकि, हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी तरह से उनकी मौत के कारण की पुष्टि तभी कर पाएंगे"

बिग बॉस 13 का विनर बनने के बाद सिद्धार्थ एक बड़े स्टार बन गए थे. बिग बॉस जीतने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला को खूब पॉपुलैरिटी मिली. वह इस वक्त करियर के उस मुकाम में थे जब उन्हें खूब कामयाबी मिल रही थी. लेकिन इस बीच सिद्धार्थ की मौत की दुखद खबर ने उनके चाहने वालों को निराश कर दिया. लोग अब भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि फिट और फाइन दिखने वाला हैंडसम सिद्धार्थ अब इस दुनिया में नहीं रहे. 

तालिबान की जीत का जश्न मनाने वालों पर भड़के नसीरुद्दीन शाह, भारतीय मुस्लमानों पर साधा निशाना

सिद्धार्थ ने टीवी शो , टीवी रिएलिटी शो और कई म्यूजिक एलबम में काम किया. इसके अलावा वह सीरीज ' ब्रोकन एंड ब्यूटीफुल 3' में भी नजर आए. हाल ही में शहनाज गिल के साथ उनके कई गाने रिलीज हुए. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो बालिका वधू से की थी. इस शो में वह शिवराज शेखर उर्फ शिव के किरदार में नजर आए थे.  

बालिका वधू के तीन चमकते सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा- बालिका वधू शो टीवी का हिट शो रहा. बाल विवाह पर आधारित इस शो को इतनी कामयाबी मिली कि इसका दूसरा सीजन भी शुरू किया. बालिका वधू के स्टार कास्ट को उनके असली नाम से ज्यादा उनके किरदार से घर घऱ में पहचान मिली. शो में आनंदी का किरदार निभाने वाली प्रत्यूषा बनर्जी, दादी सा के रोल में नजर आई सुरेखा सीकरी और  शिवराज शेखर बने सिद्धार्थ शुक्ला को उनके किरदार के नाम से जाना गया. 

लेकिन दुख की बात ये है कि आज ये तीनों चमकते सितारों की रोशनी बुझ चुकी है. कुछ साल पहले आनंदी का किरदार निभाने वाली प्रत्यूषा बनर्जी ने आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद हाल ही में दादी सा बनीं सुरेखा सीकरी की मौत की खबर ने सभी को निराश कर दिया था. वहीं अब शो में शिव का किरदार निभाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया है.

अन्य खबरें