POCSO केस में महेश मांजरेकर को बॉम्बे HC से राहत, फिलहाल गिरफ्तारी पर रोक

Pallawi Kumari, Last updated: Wed, 2nd Mar 2022, 9:25 AM IST
  • फिल्म मेकर महेश मांजरेकर के खिलाफ एक मराठी फिल्म को लेकर पोस्को एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था. ये मामला बॉम्बे हाईकोर्ट तक पहुंच गया. फिलहाल कोर्ट ने मांजरेकर और निर्माता को इस केस में राहत देते हुए गिरफ्तारी पर रोक लगाई है.
महेश मांजरेकर (फोटो-इंस्टाग्राम)

जाने माने फिल्ममेकर और एक्टर महेश मांजेकर अपनी एक मराठी फिल्म को लेकर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. कुछ समय पहले उनकी मराठी फिल्म ‘नय वारनभात लोन्चा कोन नाय कोंचा' का ट्रेलर रिलीज हुआ था. मांजरेकर पर इस फिल्म में नाबालिग बच्चों पर अश्लील दृश्य फिल्माए जाने का आरोप लगा है. एनजीओ भारतीय स्त्री शक्ति की अध्यक्ष सीमा देशपांडे की शिकायत पर उन पर पोस्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया. ये मामला अब हाईकोर्ट में है. अब ताजा जानकारी के अनुसार कोर्ट ने महेश मांजरेकर और दो निर्माताओं के खिलाफ फिलहाल गिरफ्तारी पर रोक के आदेश दिए हैं.

बता दें कि एनजीओ भारतीय स्त्री शक्ति की अध्यक्ष सीमा देशपांडे ने उनके खिलाफ शिकायत की थी. मांजरेकर के खिलाफ आईपीसी सेक्शन 34, 292, पोक्सो एक्ट के सेक्शन 14 और आईटी एक्ट के सेक्शन 67 और 67बी के तहत केस दर्ज किया गया था.

Britney Spears ने शेयर की Nude फोटो, बीच पर कराया नग्न होकर फोटोशूट

मांजेकर के खिलाफ फरवरी में माहिम पुलिस ने एक विशेष अदालत के आदेश के बाद एफआईआर दर्ज की थी. केस दर्ज होने के बाद महेश मांजरेकर और निर्माताओं ने जांचकर्ताओं के साथ सहयोग करने के लिए कोर्ट में गिरफ्तारी को लेकर अंतरिम सुरक्षा की मांग की थी.

महेश मांजरेकर और निर्माता मराठी फिल्म नाय वरणभाट लोन्चा कोन नाय कोन्चा का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही मुसीबतों में फंसे हुए हैं. आरोप है कि उन्होंने फिल्म में नाबालिग बच्चों को उनकी आंटी के साथ यौन संबंध बनाते हुए दिखाया गया है. साथ ही फिल्म में कई अश्लील संवादों का भी इस्तेमाल किया गया है. इन्हीं कारणों से महेश मांजरेकर कानूनी पचड़े में फंसे हुए हैं.

Gangubai Kathiawadi का KRK ने दिया रिव्यू, बोले-सेकंड हाफ देखना रूस-यूक्रेन जैसा संकट

अन्य खबरें