POCSO के तहत केस दर्ज होने के बाद महेश मांजरेकर का बयान, बोले-लीगल रास्ते को चुना

Pallawi Kumari, Last updated: Thu, 24th Feb 2022, 2:10 PM IST
  • जाने माने एक्टर डायरेक्टर महेश मांजरेकर के खिलाफ पोस्को एक्ट के खिलाफ केस दर्ज हुआ. उनपर फिल्म में नाबालिग बच्चों के साथ अश्लील व आपत्तिजनक दृश्य दिखाने का आरोप है. इस मामले में कोर्ट ने जांच के आदेश दिए हैं. वहीं महेश ने भी अपना पक्ष रखते हुए कहा कि, उन्होंने कानूनी रास्ता चुना है .
महेश मांजरेकर (फोटो-इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड और मराठी फिल्मों के जाने माने एक्टर और डायरेक्टर महेश मांजरेकर ने कई फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग की. उन्होंने कई फिल्म और शो में बेहतरीन निर्देशक के रूप में अपनी पहचान बनाई. लेकिन हाल ही में महेश मांजरेकर के खिलाफ जो खबर सामने आई उससे उनके चाहने वालों को झटका लग गया. दरअसल महेश मांजरेकर के खिलाफ पोस्को एक्ट के खिलाफ केस दर्ज किया गया. उन पर एक मराठी फिल्म में नाबालिक बच्चों का इस्तेमाल आपत्तिजनक दृश्यों को फिल्माने के लिए किए जाने का आरोप है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, महेश मांजरेकर के खिलाफ आईपीसी सेक्शन 34, 292, पोक्सो एक्ट के सेक्शन 14 और आईटी एक्ट के सेक्शन 67 और 67बी के तहत केस दर्ज किया गया है. मराठी फिल्म नाय वरणभाट लोन्चा कोन नाय कोन्चा में कुछ ऐसे आपत्तिजनक सीन हैं जिसकी वजह से महेश मांजरेकर पर इस मुसीबत में फंसे हैं.

इस हफ्ते खूब होगा मनोरंजन, OTT और थिएटर्स में रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में और वेब सीरीज

महाराष्ट्र पुलिस ने महेश मांजेरकर पर IPC की कई धाराओं में केस दर्ज किया. इन सहके बाद महेश मांजरेकर का भी बयान सामने आया. उन्होंने अपना रखते हुए कहा, मैंने लीगल रास्ते को चुना है तो मेरे वकील इसका जवाब देंगे. मैं अपनी फिल्म के साथ खड़ा हूं. मेरी फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने पास किया है, इससे ज्यादा और मैं क्या कहूं.'

बता दें कि भारतीय स्त्री शक्ति नाम के एनजीओ की अध्यक्ष सीमा देशपांडे ने आरोप लगाया है कि, मराठी फिल्म नाय वरणभाट लोन्चा कोन नाय कोन्चा में नाबालिग बच्चों को उनकी आंटी के साथ यौन संबंध बनाते हुए दिखाया गया है. साथ फिल्म में कुछ अश्लील संवाद भी हैं. एनजीओ की अध्यक्ष देशपांडे ने इस मामले की शिकायत पहले पुलिस और साइबर सेल में की. लेकिन जब कोई एक्शन नहीं लिया गाय तो उन्होंने पोक्सो कोर्ट में याचिका की.

ऋतिक रोशन के बाद विक्रम वेधा से सैफ अली खान का फर्स्ट लुक आउट, इस दिन होगी रिलीज

अन्य खबरें