निशा रावल की खून से लथपथ फोटो आई सामने, मीडिया को बताया उस रात का सच

Smart News Team, Last updated: Wed, 2nd Jun 2021, 1:25 PM IST
  • ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम करण मेहरा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. हाल में उनको पत्नी निशा रावल से मारपिट के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और उनको जमानत भी मिल गई थी. वहीं अब निशा रावल की दोस्त ने एक फोटो जारी की है, जिसमें निशा के सर से खून बहता नजर आ रहा है. साथ ही निशा ने खुद भी मिडिया को उस रात का सच बताया है.
Nisha Rawal

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम करण मेहरा की पत्नी निशा रावल के करीबी दोस्त टैरो कार्ड रीडर मुनिशा खतवानी और डिजाइनर रोहित वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर निशा रावल की बेहद हैरान कर देने वाली फोटो शेयर की है. फोटो में निशा रावल के माथे से खून बह रहा है और इस फोटो को शेयर करते हुए बताया गया है कि करण मेहरा और निशा के बीच बात इतनी बढ़ गई थी कि उन्होंने निशा के सर को जख्मी कर दिया और साथ ही करण मेहरा पर सख्त एक्शन की मांग भी की गई है. वहीं दूसरी और निशा रावल ने भी मीडिया के सामने आकर उनसे बात की और उस रात क्या हुआ इसका सच बताया. 

निशा रावल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनको इसे  लेकर काफी हिम्मत जुटानी पड़ी ताकि वो मीडिया के सामने अपनी बात रख सके. साथ ही निशा ने बताया कि करण का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है, जिसकी वजह से वो उनके साथ अक्सर तनातनी करते रहते हैं. इतना ही नहीं निशा बताती हैं कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब करण ने उन पर हाथ उठाया है इससे पहले भी कई बार वो उनके साथ ये सब कर चुके हैं, लेकिन इस बार बात कुछ ज्यादा ही बढ़ चुकी हैं. निशा बताती हैं कि करण अक्सर उनके साथ गाली गलौज करते थे और उन पर हाथ उठाते थे. 

पत्नी से मारपीट मामले में टीवी एक्टर करण मेहरा गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा

निशा रावल ने मीडिया से बात करते हुए ये भी बताया कि वो काफी लम्बे समय से इस रिश्ते का बोझ ढोती आई हैं. इतना ही नहीं निशा ने ये भी कहा कि उनके सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के दौरान करण मेहरा और हिना खान में खूब अनबन हुआ करती थी. बता दें कि निशा रावल ने बीती रात ही करण मेहरा के खिलाफ पुलिस में मारपिटा का दर्ज करवाया था. निशा की शिकायत के बाद पुलिस ने करण मेहरा को कस्टडी में भी ले लिया गया था, लेकिन बाद में वो जमानत लेकर बाहर आ गए.

फिल्ममेकर हंसल मेहता के पिता का निधन, ट्विटर के जरिए दी जानकारी

अन्य खबरें