नुसरत जहां और यश दासगुप्ता ने कर ली है शादी? एक्ट्रेस ने किया इशारा
- नुसरत जहां ने यश के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी में एक तस्वीर भी शेयर की है जिस पर उन्होंने 'हैपी बर्थडे माय लव' लिखा है.
एक्टर और पॉलिटिशयन नुसरत जहां पिछले काफी दिनों काफी सुर्खियों में रही. नुसरत जहां को लेकर ऐसा कहा जाता है कि उनका यश गप्ता के साथ अफेयर है. अब नुसरत ने ऐसा इशारा दिया है कि शायद उन्होंने यश के साथ शादी कर ली है. नुसरत और यश गुप्ता हाल ही में पैरेंट बने हैं. नुसरत जहां ने एक बेटे को जन्म दिया है. अब नुसरत ने यश के बर्थडे पर केक के साथ एक तस्वीर शेयर की है जिसपर उन्होंने 'हसबैंड' और 'डैड' लिखा है. उन्होंने यश के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी में एक तस्वीर भी शेयर की है जिस पर उन्होंने 'हैपी बर्थडे माय लव' लिखा है.
एक इंटरव्यू में नुसरत और यश से उनकी शादी और बच्चे के बारे में जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'क्या लोगों को पता है कि हमारी शादी हुई है या नहीं? क्योंकि हम अपनी चीजों के बारे में बात नहीं करते तो इसका मतलब यह नहीं है कि लोगों की कही बातें ही सच हों.' जब नुसरत से यश के साथ शादी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि हम लोग हर चीज की घोषणा हाथ में पोस्टर लेकर नहीं करेंगे. कुछ चीजें अस्पष्ट ही रहने दें तो ज्यादा बेहतर है.
नुसरत ने कहा कि हम लोग अभी खुश हैं, हमने अभी अपनी जिंदगी के एक बहुत बुरे दौर को पार किया है. एक-दूसरे को लंबे समय बिना जाने बच्चा पैदा करना एक बहादुरी का काम है. मुझे खुशी है कि हमने ऐसा किया है.' बता दें कि नुसरत और यश के बेटे यीशान का जन्म अगस्त के महीने में हुआ था. इसके बाद से ही नुसरत से लगातार यश दासगुप्ता के बारे में सवाल पूछे जा रहे थे.
अन्य खबरें
ट्रेडिशनल लुक में निया शर्मा ने ढ़ाया कहर, यूजर्स ने कहा-गॉर्जियस
सुरभि चंदना के दिलकश अंदाज को देख फैंस हुए दीवाने, देखें फोटो
बेटी पलक के बर्थडे पर दिखा मां श्वेता तिवारी का बोल्ड अंदाज, फैंस बोले-बहनें