सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडव पर लगा हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप

Smart News Team, Last updated: Fri, 15th Jan 2021, 7:56 PM IST
  • सैफ अली खान की वेब सीरीज 'तांडव' रिलीज होने के तुरंत बाद ही विवादों में बनी हुई है. विवाद का कारण है सैफ अली खान का दिया हुआ बयान और जीशान अय्यूब का भगवान शिव के किरदार को निभाने पर सवाल खड़े किए हैं.
सैफ अली खान की वेब सीरीज

सैफ अली खान की वेब सीरीज 'तांडव' रिलीज होने से पहले सैफ अली खान के बयान को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थी. यहां तक कि सैफ अली खान ने अपने बयान के लिए माफी भी मांगी थी. वेब सीरीज 'तांडव' जोकि ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम पर रिलीज हुई है. वेब सीरीज 'तांडव' रिलीज होते के साथ ही विवादों में फंसी हुई है. वेब सीरीज 'तांडव' के पहले एपिसोड में जीशान अय्यूब के अभिनय देख कर हंगामा मचा हुआ है.

वेब सीरीज के पहले एपिसोड में दिखाया जाता है कि जीशान अय्यूब ने भगवान शिव जैसे तैयार होकर यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित कर रहे होते हैं. तभी मंच पर संचालक आकर कहता है कि नारायण-नारायण भगवान कुछ कीजिए राम जी के फॉलोअर्स बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. अब कोई नई स्ट्रेटजी बनानी चाहिए.

अदनान सामी ने शेयर की इन फेमस हस्तियों की फोटो, पहचाना कौन

 मंच संचालक के ऐसे कहने पर भगवान शिव का अवतार धारण किए हो जीशान अय्यूब कहते हैं कि इसमें वह क्या करें अपनी तस्वीर बदल दे क्या? उसके बाद मंच संचालक कहता है कि भोलेनाथ आप तो सच में बहुत ही भोले हैं. लोगों को इन सब से बहुत ज्यादा आपत्ति है. लोग अली अब्बास जफर की वेब सीरीज के सीन को लेकर टैग करने के साथ-साथ अपनी आपत्ति भी जाहिर कर रहे हैं.

अन्य खबरें