एक्टर संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने खोला शॉकिंग राज, बॉयफ्रेंड करता था टॉर्चर
- त्रिशाला अपने जिंदगी से जुड़े शॉकिंग खुलासे किए हैं, जो इन दिनों सुर्खियों में है. दरअसल, त्रिशाला ने खुलासा किया है कि वो एक बेहद कड़वे रिश्ते में रह रही थी.
अभिनेता संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त हमेशा सुर्खियों में रहती है. इंटरनेट पर त्रिशाला काफी पॉपुलर स्टार में से एक है. अक्सर त्रिशाला अपनी नीजी जीवन को लेकर शेयर करती रहती हैं. एक बार फिर त्रिशाला अपने जिंदगी से जुड़े शॉकिंग खुलासे किए हैं, जो इन दिनों सुर्खियों में है. दरअसल, त्रिशाला ने खुलासा किया है कि वो एक बेहद कड़वे रिश्ते में रह रही थी.
त्रिशाला बॉयफ्रेंड ने उन्हें रोज़ कचरे की तरह ट्रीट किया था. इंस्टाग्राम पर उन्होंने बताया है कि उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने उन्हें लंबे वक्त कर कचरे की तरह ट्रीट किया मुझे लगता था कि उसका बुरा दिन रहा होगा. तो मुझे लगता था कि कल शायद अच्छा होगा, लेकिन वह अच्छे दिन कभी नहीं आए और रिश्ते और खराब होते चले गएं.
दरअसल, हाल ही में त्रिशाला ने अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में ‘आस्क मी एनिथिंग’ सेशन खेला था. इसी दौरान त्रिशाला ने फैंस को अपनी जिंदगी के इस कड़वे अनुभव के बारे में डिटेल में बताया है. एक फैन ने त्रिशाला से सवाल किया था कि क्या उन्होने कभी कोई गलती की है? इस सवाल के जवाब में त्रिशाला ने लिखा कि कुछ वक्त पहले वो खुद को ही डेट कर रही थीं.
अन्य खबरें
रिलीज होते वायरल हुआ सुपरस्टार पवन सिंह का नया गाना ‘छोटकी ननदी रे’ देखें वीडयो
वाणी कपूर की क्यूट स्माइल ने लूटी महफिल, फैंस ने कहा- Wow