अंतिम यात्रा पर निकले सिद्धार्थ शुक्ला, इस रीति रिवाज से होगा अंतिम संस्कार
- सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से चारों तरफ मातम का माहौल देखने को मिल रहा है. सिद्धार्थ शुक्ला का पार्थिव शरीर जल्द ही ओशिवारा शमशान घाट पहुंचने वाला है, और उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया ब्रह्मकुमारी रीति रिवाज से होगी.

सिद्धार्थ शुक्ला ने 40 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. सिद्धार्थ के मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. कुछ देर पहले ही सिद्धार्थ शुक्ला के पोस्टमार्टम रिपोर्ट को मुंबई पुलिस को सौंपा गया है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने कुछ भी खुलासा नहीं किया गया है. कूपर अस्पताल से सिद्धार्थ शुक्ला का शव निकल चुका है, कुछ ही देर में एक्टर का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा. सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार ओशिवारा शमशान घाट में किया जाने वाला है. सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार के लिए एंबुलेंस को दुल्हन की तरह सजाया गया था.
सिद्धार्थ शुक्ला के इस अंतिम यात्रा में जुड़ने के लिए उनके कई सारे दोस्त और सेलेब्स पहुंच चुके हैं. सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार ब्रह्मकुमारी रीति-रिवाज के संग किया जाएगा. बता दें सुद्धार्थ शुक्ला बचपन से ही अपनी मां के संग ब्रह्मकुमार सेंटर जाया करते थे. ब्रह्मकुमारी की तपस्विनी ने कहा कि हमारा जो भाई था वो चला गया.सिद्धार्थ शुक्ला को अध्यात्म से काफी लगाव था. सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार ब्रह्मकुमारी समाज के लोग ही करेंगे. अंतिम संस्कार के साथ ही सिद्धार्थ की आत्मा की शांति के लिए मेडिटेशन भी किया जाएगा.
सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू, सीधे शमशान जाएगा शव
सिद्धार्थ के ऐसे चले जाने से उनके फैंस सदमे में हैं. सिद्धार्थ के निधन के बाद से उनके परिवार का बुरा हाल है, तो वहीं शहनाज के बारे में कहा जा रहा है कि वो पीली पड़ चुकी हैं. शहनाज गिल एक्टर से शादी करना चाहती थीं. ऐसे में उनका यूं चले जाना शहनाज के लिए किसी सदमे से बिलकुल भी कम नहीं है. बिग बॉस 13 में ही इन दोनों की जोड़ी बनी थी. वहींं से फैंस उन्हें सिडनाज के नाम से जानने लगे थे.
अन्य खबरें
सिद्धार्थ शुक्ला को आधी रात हुई थी सीने में बेचैनी, पानी पी हमेशा के लिए सो गए एक्टर
रत्तनाकर कुमार ने कहा- भोजपुरी का अपना होगा ओटीटी प्लेटफॉर्म