अपने और प्रवासी मजदूरों के संघर्ष पर सोनू सूद ने लिखी किताब
- सोनू सूद ने हजारो लोगो की मदद की हैं इस कोरोना काल में. लोगो ने उनको अपना मसीहा कहा हैं. इस पर सोनू ने कहा की वो मसीहा नहीं हैं वो वही करते हैं जो उनका दिल करता हैं. यह उनका इंसानियत के प्रति उनकी जिममेदारी समझते हैं. उन्होंने एक किताब लिखी हैं जिसका नाम " आई ऍम नो मसीहा " हैं.

अभिनेता सोनू सूद आज हर घर में अपनी पहचान बना चुके हैं. पूरी दुनिया में कोरोना का कोहराम छाया हुआ हैं. इस महामारी के फैलने से लगभग सभी लोगो को बहुत साडी दिक्कतों का सामना करना पड़ा हैं. असीसी महामारी में सोनू सूद ने कई लोगो की जिंदगी बदल दी. इस कोरोना के काल में सोनू सूद ने लोगो की मदद करना सुरु किया। उन्होंने हजारो लोगो को उनके घर बस, ट्रैन, फ्लाइट से पहुंचाया हैं. आये दिन वो लोगो की मदद करते रहते हैं. अपनी शूटिंग के दौरान भी वो लोगो की मदद कर रहे हैं. उनका ये मदद करना हजारो लोगो को जीवनदान दिया हैं. उन्होंने हर संभव प्रयास किया हैं लोगो की मदद करने का.
ऐसे में लोगो का मदद करना उनको मसीहा बनाता हैं. सभी लोग उनको मसीहा मानते हैं और उनके शुक्रगुजार हैं.सोनू सूद ने कुछ समय पहले यह बताया हैं की वो एक किताब लिख रहे हैं. यह उनके जीवन की कहानी हैं. उनकी ऑटोबायोग्राफी का टाइटल हैं, " आई ऍम नो मसीहा " . इस किताब में उन्होंने अपनी हर एक बात का जिक्र किया हैं. उस सभी पैसेशानियों को भी जो उनकी जिंदगी में आयी और जो उन्होंने लोगो की मदद करते हुए झेला हैं. यह किताब दो भाषाओ में हैं, इंग्लिश और हिंदी. सोनू सूद की इस किताब को पेंगुइन इंडिया पब्लिश कर रहीं हैं.
'एतराज' को पूरे हुए 16 साल प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया पोस्ट
सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर अपनी इस किताब का सारा डिटेल बताया हैं. वो लिखते हैं की लोगो बहुत दयालु हैं जो वो उनको मसीहा कहते हैं पर उनको नहीं लगता की वो मसीहा हैं. वो वही करते हैं जो उनका दिल करता हैं. उनका मानना हैं की एक इंसान होने के नाते हमें एक दूसरे की मदद करनी चाहिए. सोनू सूद ने अपनी किताब की फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया की उनको बहुत ख़ुशी हैं की उनकी किताब दिसंबर में लॉन्च होगी. इस किताब में लिखी कहानी जितनी उनकी हैं उतनी ही यह हजारो प्रवासी मजदूरों की भी हैं. उन्होंने प्री-आर्डर करने को कहा हैं अपने भाषा सुविधा के अनुसार.Sonu Sood
अन्य खबरें
ये थी नुसरत भरूचा की जिंदगी की पहली ‘छलांग’, फोटो शेयर कर बताई कहानी
बॉलीवुड ड्रग्स केस: एक्टर अर्जुन रामपाल NCB ऑफिस पहुंचे, हो रही पूछताछ