मुंबई की झमाझम बारिश का मजा ले रहें वरुण धवन, शेयर की शर्टलेस फोटो

Smart News Team, Last updated: Wed, 9th Jun 2021, 7:38 PM IST
  • एक्टर वरुण धवन आज मुंबई की तेज बारिश में भीगते नजर आएं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक शर्टलेस फोटो शेयर है, जिसमें वह बालकनी में खड़े होकर बारिश का मजा ले रहे हैं.
बारिश का मजा ले रहें वरुण धवन. फोटो साभार-इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने हाल में गर्लफ्रेंड नताशा दलाला के साथ शादी रचाई. सोशल मीडिया पर उनके शादी की फोटो वीडियो खूब छाई रहीं. वैसे वरुण हमेशा ही सोशल मीडिया अपनी अमेजिंग फोटो वीडियो फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. लेकिन आज उनका कुछ बदला हुआ अंदाज देखने को मिला.

बता दें कि सुबह से ही आज मुंबई में झमाझम बारिश हो रही है. मॉनसून बारिश किसे पसंद नहीं. चाहे छोटा बच्चा हो , आम लोग हों या फिर सेल्बस सभी को बारिश में भीगना खूब पसंद होता है. ऐसे में एक्टर वरुण धवन खुद को रोक नहीं पाएं और बारिश में बाहर आकर भीगने लगे. वरुण ने सोशल मीडिया पर बारिश में भीगते हुए अपनी शर्टलेस फोटो भी शेयर की है. साथ ही उन्होंने बचपन के दिनों को भी याद करते हुए पोस्ट भी लिखा.

तलाक पर TMC सांसद नुसरत जहां ने तोड़ी चुप्पी, ‘निखिल जैन संग शादी वैध नहीं’

वरुण पोस्ट में लिखते हैं- मुंबई की बारिश. बचपन में मैं हमेशा बारिश में खेलना पसंद करता था. इसलिए आज काम करने के बाद मैं बारिश का आनंद लेने बाहर चला आया और ये अद्धुद लगा. फोटो में वरुण बालकनी में खड़े होकर बारिस का मजा देते दिखाई दे रहे हैं. उनकी ये फोटो और अंंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. फैंस कमेंट कर उनके पोस्ट में कह रहें- पानी में आग लगा रहे हो मिस्टर वरुण. वहीं एक और फैन ने लिखा- बारिश में कितनी गर्मी है.

बता दें कि वरुण इनदिनों अपनी कई फिल्मों की प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. आने वाले दिनों में वरुण भेड़िया’ और ‘जुग जुग जियो’ जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे. इसके अलावा वह एक और फिल्म में नजर आएंगे, जो फिलहाल अनटाइटल है. आखिरी बार वह सारा अली खान के साथ कुली नंबर 1 में नजर आए थे. 

विक्की कौशल को डेट कर रही हैं कैटरीना कैफ, हर्षवर्धन कपूर ने किया कंफर्म

अन्य खबरें