दुल्हन के जोड़े में मंडप में बैठी आलिया भट्ट बोलीं- मैं कोई कन्यादान करने की चीज हूं

Swati Gautam, Last updated: Sat, 18th Sep 2021, 7:25 PM IST
  • एक्ट्रेस आलिया भट्ट का नया विज्ञापन सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो में कन्यादान को लेकर कई सवाल उठाए गए हैं. ऐड में आलिया दुल्हन के रूप में नजर आ रही हैं जिसमें वे कहती हैं कि "क्या मैं कोई दान करने वाली चीज हूं? अब कन्यादान नहीं, कन्यामान.
दुल्हन के जोड़े में मंडप में बैठी आलिया भट्ट बोलीं- मैं कोई कन्यादान करने की चीज हूं 

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का नया विज्ञापन सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. जिसमें आलिया कन्यादान प्रथा को लेकर बात करती नजर आ रही हैं. अभिषेक वर्मन द्वारा निर्देशित यह विज्ञापन एक ब्राइडल वियर ब्रांड के लिए है और इसमें आलिया को एक लाल खूबसूरत लहंगे में दुल्हन के रूप में दिखाया गया है. इस विज्ञापन में एक्ट्रेस ने पुराने समय से चलती आ रही प्रथा कन्यादान को लेकर कई सवाल उठाए हैं और इस प्रथा को नया नजरिया देने की कोशिश की है. जिसमें एक लाइन आती है कि क्या मैं एक दान करने वाली चीज हूं. दर्शकों द्वारा यह विज्ञापन काफी पसंद किया जा रहा है.

आलिया इस विज्ञापन में दूल्हे के साथ मंडप पर बैठी नजर आ रही हैं और कह रही हैं कि क्या मैं केवल दान की जाने वाली वस्तु हूं. वहीं अपने दादा दादी और माता-पिता को देखते हुए एक्ट्रेस कन्यादान को लेकर बोलती हैं कि उनके परिवार ने उन्हें इतना प्यार करने के बावजूद हमेशा दूसरा और अपने परिवार का एक अस्थायी हिस्सा क्यों माना है. मां चिड़िया बुलाती है मुझे, कहती है कि तेरा दाना पानी कहीं और है. पर चिड़िया का तो पूरा आसमान होता है न. अंत में एक्ट्रेस कहती है कि मैं कोई दान करने की चीज हूं. क्यों सिर्फ कन्यादान, नया आइडिया, कन्या मान.

सोनू सूद की बढ़ी मुश्किलें, आयकर विभाग ने 20 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी का किया दावा

आलिया भट्ट द्वारा बनाए गए इस विज्ञापन में बोली गई लाइंस उनके फैन्स को काफी पसंद आ रही हैं. जिस पर उन्हें तारीफें भी मिल रही हैं. उनके एक फैन ने लिखा कि यह बेहद ही सुंदर विज्ञापन है. जितनी भी लाइनें आलिया ने बोली है सच है और हर लड़की को ये बात महसूस होती है कभी न कभी कहीं न कही. इस विज्ञापन को सुनने और देखने के बाद वहां की हर लड़की को अच्छा लगेगा और हम कोशिश करेंगे कि ऐसा हकीकत में भी हो. कन्यादान को लेकर इस विज्ञापन से लोगों को कन्यादान को लेकर नई अवधारणा सुनने मिलेगी. जिसमें कहा गया है कि अब कन्यादान नहीं, कन्यामान.

अन्य खबरें