'राजा जी चल गइले साटा में' सॉन्ग में अंजना सिंह ने जमकर किया डांस, देखें वीडियो
- भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह का गाना राजा जी चल गइले साटा में' यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है. ये गाना तो हिट है ही लेकिन इसके साथ ही इस गाने में अंजना का जबरदस्त आइटम डांस भी देखा जा सकता है, जो आपने पहले शायद ही कभी देखा हो.

भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अंजना सिंह अपनी एक्टिंग और डांस को लेकर फैंस के बीच काफी फेमस है. उनकी फिल्मों और गानों को सभी खूब पसंद करते हैं. खूबसूरती की बला अंजना वैसे तो जिस गाने में होती वो यूट्यूब पर खूब वायरल होता है. लेकिन भोजपुरी गाना राजा जी चल गइले साटा में वह गजब की खूबसूरत लग रही है.
इस गाने में अंजना ने बेहद धमाकेदार डांस तो किया ही है. इसके साथ ही अपने लुक से भी वह बिजलियां गिरा रही है. उन्होंने गुलाबी और पीले रंग की लंहगा चोली पहनी रखी है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत और अटरैक्टिव लग रही है.
पाखी हेग्रे और पंकज विष्णु का ये रोमांटिक सॉन्ग सोशल मीडिया पर मचा रहा कोहराम
वहीं बात करें गाना ‘राजा जी चल गइले साटा में’ की तो इस गाने को आवाज दी भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका ने. इसके लिरिक्स मनोज मतलबी ने लिखे हैं और इसे म्यूजिक दिया है छोटे बाबा ने. राजा जी चल गइले साटा में गाना भोजपुरी फिल्म मैंने उसको सजन चुन लिया का है. फिल्म में पवन सिंह और काजल राघवानी लीड रोल में नजर आए थे.
नवरात्र से पहले आया पवन सिंह का देवी गीत 'नईहर से अपना मंगा लीजिए'
अन्य खबरें
नोरा फतेही के स्टाइलिश लुक ने मचाया कोहराम, देखें फोटो
पाखी हेग्रे और पंकज विष्णु का ये रोमांटिक सॉन्ग सोशल मीडिया पर मचा रहा कोहराम
काजल राघवानी और पवन सिंह का ये रोमांटिक गाना यूट्यूब पर तोड़ रहा सारे रिकोर्ड
नवरात्र से पहले आया पवन सिंह का देवी गीत 'नईहर से अपना मंगा लीजिए'