बेटी की जन्म के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुई अनुष्का और विराट की रोमांटिक फोटो

Smart News Team, Last updated: Mon, 11th Jan 2021, 7:40 PM IST
  • बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय टीम के कप्तना विराट कोहली हाल ही में एक बेटी के माता-पिता बने हैं. सोशल मीडिया पर विराट कोहली ने पोस्ट शेयर कर इस खुशखबरी को फैंस से शेयर किया है. इस बीच सोशल मीडिया पर कपल की रोमांटिक फोटो वायरल हो रही है.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का रोमांटिक अंदाज

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के घर नन्ही परी ने जन्म लिया है. अनुष्का शर्मा ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर विराट कोहली ने इस बारे में जानकारी दी. जैसे ही सोशल मीडिया पर ये खुशबरी सामने आई, इस पॉवरकपल की फोटो जमकर वायरल होने लगी. 

बेटी के जन्म के बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली मे प्यारा सा पोस्ट लिखा. साथ ही फैंस से विराट ने प्राइवेसी बनाए रखने की गुजारिश भी की. इसके अलावा जैसे ही विराट कोहली ने पिता बनने की खुशखबरी को सोशल मीडिया पर शेयर किया, फैंस से लेकर सेलेब्स तक बधाई देने लगे.हाल ही में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जब वो चेकअप के लिए गए थे.

ब्लैक शिमरी ड्रेस में उर्वशी रौतेला के बोल्ड लुक ने उड़ाए फैंस के होश

सोशल मीडिया पर फैंस में खुशी की लहर देखने को मिल रही है, और विरुष्का, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ट्रेंड करने में लगा हुआ है. फैंस इस कपल की पुरानी रोमांटिक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. डेटिंग से लेकर शादी और प्रेग्नेंसी तक की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. हाल ही में अनुष्का ने कहा था कि वो अपने बच्चे को सोशल मीडिया से दूर रखेंगी.

 

अन्य खबरें