एक्ट्रेस ईशा देओल का ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, ट्विटर पर दी जानकारी

Smart News Team, Last updated: Sun, 10th Jan 2021, 5:05 PM IST
  • ईशा देओल का ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है. एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी रविवार सुबह अपने ट्विटर अकाउंट पर दी. साथ ही उन्होंने फैंस से यह अपील भी की है कि कोई किसी भी मैसेज का रिएक्शन ना दें.
ईशा देओल का इंस्टाग्राम हैक. फोटो साभार-इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल साइबर क्राइम का शिकार हो गईं हैं. उनका ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है. फिलहाल ईशा ने अपने इंस्टा अकाउंट हैक होने की जानकारी फैंस को दी है. ईशा ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से इस बात का खुलासा किया है कि उनका अकाउंट हैक हो गया. उन्होंने ट्विटर पर स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें कॉपीराइट के उल्लघंन का मैसेज भी लिखा हुआ है.

ईशा ने ट्विटर पर इस स्क्रीनशॉट के शेयर कर पोस्ट में लिखा- आज सुबह मेरा ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट imeshadeol हैक हो गया है. इसलिए प्लीज किसी भी तरह का मैसेज मिलने पर कोई रिप्लाई का करें. असुविधा के लिए माफ करें.इंस्टा आईडी: imeshadeol" बता दें कि ईशा देओल के इंस्टाग्राम अकाउंट को हैकर्स ने उनका नाम बदल का इंस्टाग्राम सपोर्ट कर दिया.

बता दें कि ईशा पहली ऐसी सेलेब्रिटी नहीं है जो साइबर क्राइम का शिकार हुई हो. इससे पहले कई बी-टाउन सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो चुके हैं. हाल ही में गायिका आशा भोसले, अंकित तिवारी, उर्मिला मातोंडकर, सुजैन खान, विक्रांत मैस्सी और फराह खान के सोशल मीडिया अकाउंट भी हैक हुए थे.

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर का ऐलान, देखें मोशन पोस्टर

अन्य खबरें