Happy Birthday Hina Khan: देखें बर्थडे गर्ल हिना खान की ग्लैमरस फोटोज

Smart News Team, Last updated: Fri, 2nd Oct 2020, 1:04 PM IST
  • छोटे पर्दे से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली हिना खान आज कामयाबी की उंचाई पर है. उन्होंने कड़ी मेहनत के साथ सफलता हासिल की और छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक का सफर तय किया. हिना आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही है.
बर्थडे गर्ल हिना खान की ग्लैमरस फोटोज. फोटो साभार-इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस हिना खान आज अपना 33 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है. इस मौके पर उन्हें सोशल मीडिया पर खूब बधाईयां मिल रही है.हिना की खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर हिना का स्टनिंग लुक देखने को मिलता है. हिना अपने हर लुक से फैंस का दिल जीत लेती है. 

बर्थडे गर्ल हिना की खूबसूरत फोटोज का जलवा इंस्टाग्राम पर खूब देखने को मिलता है. अक्सर हिना अपनी गॉर्जियस और ग्लैमर फोटो शेयर कर चर्चा में बनी रहती है. उनका स्टाइल इतना अलग होता है कि लोग उसे फॉलो करते हैं. बता दें कि हिना खान को टाइम्स टॉप 20 मोस्ट डिजायरेबल वुमन ऑन टीवी 2019 की लिस्ट में पहले नंबर पर स्थान मिल चुका है.हिना की बेहतरीन एक्टिंग और खूबसूरती ही उनकी कामयाबी की असल कड़ी है.

गर्दा उड़ाता श्वेता तिवारी का दिलकश अंदाज, फोटो-वीडियो इंटरनेट पर वायरल

View this post on Instagram

Polka dots and happy hearts...

A post shared by HK (@realhinakhan) on

View this post on Instagram

Hello Monday 🌺

A post shared by HK (@realhinakhan) on

जम्मू कशमीर के श्रीनगर में जन्मी हिना खान आज एक सफल एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती है. ये रिश्ता क्या कहलाता है के साथ टेलीविजन में अपने एक्टिंग की शुरुआत करने वाली हिना खान ने कसैटी जिंदगी की 2 और नागिन 5 जैसे कई शो में काम किए. वह बिग बॉस 13 की स्ट्रॉग कंटेस्टेंट भी रह चुकीं हैं. 

टीवी शोज में काम करने के बाद हिना को फिल्मों में ब्रेक मिला. उन्होंने विक्रम भट्ट की फिल्म हैक्ड के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. आज हिना भले ही इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं लेकिन उनका सपना जर्नलिस्ट बनने का था.

रश्मि देसाई का सिजलिंग लुक इंटरनेट पर वायरल, फैंस बोले क्यूटीपाई

अन्य खबरें