लेटेस्ट फोटो में देखिए एक्ट्रेस हिना खान का ट्रेंडी समर लुक
- एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें वह कूल एंड कंफरटेबल समर लुक में दिखाई दे रही है. सोशल मीडिया पर उनका ये ट्रेंडी लुक खूब वायरल हो रहा है.

बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपने लेटेस्ट और स्टाइलिश लुक को लेकर खूब चर्चा में रहती है. उनका स्टाइल स्टेटमेंट देख हर कोई उन्हें फॉलो करता है. फिलहाल ठंड खत्म हो चुकी है और गर्मी ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. ऐसे में हिना खान ने भी अपने समर लुक से सभी को इंप्रैस कर दिया है. उनका ये लेटेस्ट समर लुक इतना ट्रेंडी है कि आप भी गर्मियों में इसे जरूर फॉलो करना चाहेंगे.
हिना खान ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की है, उसमें वह स्काई और व्हाइट कलर के ड्रेस में नजर आ रही है. स्पीपर पहने और हाथ में बैग लेकर उन्होंने ये फोटो क्लिक करवाई है. उनका ये सिंपल लुक बेहद पसंद किया जा रहा है. खास कर गर्मियों के मौसम में ये ट्रेंडी लुक आपको खूब पसंद आएगा और साथ ही आरामदायक भी है. वैसे हिना खान अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहती है. सोशल मीडिया पर उनकी बोल्ड से लेकर बिकनी फोटोज देखी जा सकती है.
हिना खान टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है. उन्होंने ये रिश्ता क्या क्या कहलाता के साथ टीवी की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद वह कसौटी जिंदगी की और नागिन जैसे शोज में नजर आई. हिना बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी है. इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी बतौर एक्ट्रेस काम किया है.
सपना चौधरी की ये फोटो देख कहेंगे- दामन नीचे पहरी जूती बणग्यी देखो चीज कसुती !
अन्य खबरें
सपना चौधरी की ये फोटो देख कहेंगे- दामन नीचे पहरी जूती बणग्यी देखो चीज कसुती !
रवि किशन और पवन सिंह की कॉमेडी देख आप भी हंस-हंस हो जाएंगे पागल, देखें वीडियो
रवि किशन और रानी चटर्जी का गाना 'गवनवा जल्दी करा दs ना जीजा जी' किया जा रहा पसंद
खेसारी लाल की कॉमेडी देख आपकी भी छूट जाएगी हंसी, वीडियो तेजी से हो रहा वायरल