श्रीदेवी की लाडली जाह्न्वी कपूर बनीं DDLJ की सिमरन, सरसों के खेत से शेयर की फोटो

Smart News Team, Last updated: Thu, 4th Feb 2021, 7:27 PM IST
  • एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है. सरसों के लहलहाते खेत से जाह्नवी ने एक खूबसूरत फोटो शेयर की है. इस फोटो को देख आपको डीडीएलजे के सिमरन की याद जरूर आएगी.
जाह्न्वी कपूर बनीं DDLJ की सिमरन. साभार-इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस और दिवगंत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर इनदिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गुड लक जेरी की शूटिंग में व्यस्त हैं. शूटिंग के जाह्नवी कुछ समय पहले पंजाब गई थी. जाह्नवी अब मुंबई लौट चुकी है लेकिन पंजाब से उन्होंने ऐसी यादें साथ लाई है,जिसे लेकर वह सुर्खियों में है.

जाह्नवी ने सोसल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है,जिसमें वह लहलहाते हुए सरसों के खेत में नजर आई है. जाह्नवी का ये पोज देख आपको दिलवाले दुल्हनिया फिल्म की सिमरन यानी काजोल की याद जरूर आ जाएगी. फोटो में जाह्नवी सरसों के खेत में व्हाइट एंड ब्लू कलर के सूट में दिखाई दे रही है. टुप्पटे के फैलाते हुए उन्होंने कई फोटो क्लिक करवाए. अपनी फोटो को शेयर करते हुए जाह्नवी ने पोस्ट में लिखा-'शायद मैं थोड़ी फिल्मी हूं.'

इससे पहले उन्होंने पंजाब से कुछ और फोटोज शेयर की थी,जिसमें वह पंजाब के खूबसूरत पुराने महलों में खड़ी नजर आ रही थी. इन फोटो में भी जाह्नवी बेहद खूबसूरत लग रही थी. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा था- 'दुनिया में इतनी जगह घूमी हूं लेकिन कोई जगह मुझे इतनी खूबसूरत नहीं लगी.'

कुछ समय पहले ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली जाह्नवी ने जल्द ही कामयाबी हासिल कर ली. सोशल मीडिया पर भी उनके खूब फॉलोअर्स हैं. अकेले इंस्टाग्राम पर उन्हें 9.4 मिलियन फैंस फॉलो करते हैं.

ब्लैक आउटफिट में स्टनिंग फोटो शेयर कर काजल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर बरपाया कहर

अन्य खबरें