जेनिफर विंगेट की खूबसूरत फोटो वीडियो देख फैंस हुए क्रेजी, देखें ग्लैमरस लुक
- टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट अपनी खूबसूरत और स्टाइलिश फोटो वीडियो को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. उनका स्टाइल स्टेंटमेंट इतना अटरैक्टिव होता है कि हर कोई उन्हें कॉपी करना चाहता है.

जेनिफर विंगेट टीवी इंडस्ट्री की मशहूर व सबसे मंहगी एक्ट्रेस हैं .उनके लुक और एक्टिंग की जितनी तारीफ की जाए कम है. काम से लेकर अपने लुक को वह खबरों में छाई रहती है.छोटे पर्दे पर उन्होंने कई तरह से रोल प्ले किए हैं. उनका ज्यादातर शो हिट रहा है. जेनिफर टीवी इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती है.
काम के साथ साथ जेनिफर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है.हमेशा ही वह इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत और बोल्ड फोटो वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती है. लोग उनके स्टाइलिश अंदाज के इस कदर दीवाने हैं कि जेनिफर के लेटेस्ट फोटो वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते हैं. जेनिफर लंबी फैन फॉलोइंग के साथ सोशल मीडिया पर राज करती है. अकेले इंस्टागाम पर उनके 9.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
खास बात यह कि जेनिफर को फिटनेस फ्रीक भी कहा जाता है.आए दिन वह सोशल मीडिया पर अपनी वर्कआउट व एक्सरसाइड की फोटो वीडियो पोस्ट किया करती है. यहा कारण है कि 2012 में उन्हें सेक्सिएस्ट एशियन वुमन की लिस्ट में 50 वी जगह पर रखा गया. इसके साथ ही वह टाइम्स ऑफ इंडिया में 2017 2018 की 20 इंडियाज़ मोस्ट डिज़ायर वुमन में भी अपनी जगह बना चुकी है.
जेनिफर ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत बाल कलाकार के तौर पर की थी. बॉलीवुड में उन्होंने आमिर खान की फिल्म अकेले हम अकेले तुम के साथ डेब्यू किया था. उस वक्त जेनिफर सिर्फ 10 साल की थी. इसके बाद वह राजा की आएगी बारात,राजा को रानी से प्यार हो गया, तनु और कुछ ना कहो जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में नजर आई. टीवी शो की बात करें तो जेनिफर ने शाका लाका बुम बुम, कसौटी ज़िन्दगी की, दिल मिल गए,सरस्वतीचंद्र और बेहद जैसे धारावाहिकों में काम किया. फिलहाल वह बेहद के दूसरे सीजन बेहद 2 में नजर आ रही है.
जन्नत गर्ल सोनल चौहान ने स्टाइलिश फोटो शेयर कर लूटी महफिल,फैंस बोले- ब्यूटीफुल
अन्य खबरें
जन्नत गर्ल सोनल चौहान ने स्टाइलिश फोटो शेयर कर लूटी महफिल,फैंस बोले- ब्यूटीफुल
1 करोड़ 51 लाख में बिका रवि किशन व पवन सिंह की 'मेरा भारत महान' का ऑडियो राइट
स्टाइलिश लहंगे में कहर ढा रहीं कैटरीना कैफ, बोल्डनेस देख फैंस बोले-WOW
सपना चौधरी ने शेयर की ‘गुंड़ी’ की पहली झलक, दोनाली पकड़े दंबग अंदाज में आईं नजर