काजल अग्रवाल ने की हनीमून की फोटो शेयर, पति संग रोमांटिक अंदाज में आईं नजर
- अभी हाल ही में मुंबई के ताज होटल में बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल और गौतम किचलू शादी के बंधन में बंधे हैं. अभीं वो दोनों अपने हनीमून के लिए मालदीव गए हुए हैं. वहा पर उनकी खिचाई उन नए जोड़े की तस्वीर चर्चा में है, और उनके प्यार की कहानी को बया कर रही है.

बॉलीवुड और साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने 30 अक्टूबर 2020 को मुंबई के ताज होटल में कोरोना के बीच सेफ्टी का ध्यान करते हुए शादी कि थी. गौतम किचलू एक एंटरप्रेन्योर और एक इंटीरियर डिजाइनर हैं. वह डिस्सर्न लिविंग डिजाइनर शॉप के फाउंडर भी हैं. ये तो अब सभी जानते है. अब खबर है कि दोनों अपने हनीमून एंजॉय करने के लिए मालदीव गए हुए हैं. काजल ने अपने कई सारे फोटो उनके इंस्टाग्राम पर शेयर की है उन्होंने अपने पति गौतम के साथ रोमांटिक अंदाज में फोटो पोस्ट की है.
जिसमें वो नए कपल बहुत ही प्यारे नजर आ रहे हैं. उस फोटो में गौतम काजल को हग करते हुए नजर आ रहे हैं काजल ने रेड कलर की हॉट ड्रेस में नजर आ रही है. वही गौतम व्हाइट कलर की टी शर्ट और शॉर्ट्स में नजर आ रहे हैं. काजल और गौतम की शादी को अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं इसलिए इस सारी फोटो में उनकी मेहंदी भी नजर आयी जो उन दोनों की फोटो को एक नए परफेक्ट शादी कपल्स की तरह दिखा रही है.
जो बाइडेन और कमला हैरिस का रितेश देशमुख ने निकाला ‘बिहार’ कनेक्शन'
काजल ने अपनी कुछ सिंगल फोटो भी शेयर की जिनमे वो काफी हॉट और खुश लग रही है. फोटो देखकर साफ पता चल रहा हैं कि एक लंबे समय के रिलेशनशिप के बाद शादी करके काजल बेहद खुश है अपनी जिंदगी में अपने पति गौतम किचलू के साथ. उनका ये हनीमून ट्रिप बेहद ही यादगार और खुशनुमा जान पड़ता है. जिसे वो अपनी जिंदगी में एक खास मोमेंट की तरह हमेशा याद रखेंगी.
अन्य खबरें
रोहनप्रीत सिंह का खुलासा, ऐसे हुई नेहा कक्कड़ संग लव स्टोरी की शुरूआत
कपिल शर्मा ने किया दिव्या से सवाल, पति भूषण से नैना लड़ाने का समय कैसे मिला