मां बनने वाली हैं काजल अग्रवाल, पति गौतम किचलू ने दी प्रेग्नेंसी की GOOD NEWS
- एक्ट्रेस काजल अग्रावल मां बनने वाली है. पति गौतम किचलू ने काजल की खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए बेहद खांस अंदाज में प्रेग्नेंसी की जानकारी दी है. नए साल के मौके पर गौतम ने काजल की प्रेग्नेंसी कंफर्म की.

बॉलीवुड और साउथ फिल्मों जानी मानी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल पिछले कुछ समय से अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई है. सामने आई फोटो में उनके बेबी बंप को देख ऐसे कयाल लगाए जा रहे थे कि काजल मां बनने वाली हैं. लेकिन नए साल के मौके पर काजल के पति गौतम किचलू ने खुद ही इस बात को कंफर्म कर दिया. न्यू ईयर के मौके पर उन्होंने फैंस को ये खुशखबरी सुनाई. गौतम ने काजल की एक खूबसूरत फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा-'2022 आपका इंतजार है'. इसके साथ ही गौतम नें प्रेग्नेंसी वाली इमोजी भी शेयर की है.
काजल ने हाल ही में हाई स्लिट वाली ग्रीन ड्रेस पहने एक फोटो शेयर की, जिसमा उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है. पति के साथ इस फोटो को शेयर करते हुए काजल ने लिखा- 'तौ, मैं पुराने सिरे पर अपनी आंखें बंद करती हूं और नई शुरुआत के लिए अपनी आंखें खोलती हूं! हैप्पी न्यू ईयर. मैं 2021 के लिए आभारी हूं. समझदारी और प्यार के साथ 2022 की शुरुआत करने के लिए उत्सुक हूं.
नए साल पर मृणाल ठाकुर ने सुनाई बुरी खबर, जर्सी एक्ट्रेस हुईं कोरोना पॉजिटिव
काजल के प्रेग्नेंस होने की खबर कंफर्म होने के बाद उन्हें फैंस से लेकर सेलेब्स तक खूब बधाईयां दे रहे हैं. प्रेग्नेंसी की न्यूज के साथ काजल ने फैंस के न्यू ईयर की खुशी भी दोगुनी कर दी. काजल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी लंबी चौड़ी हैं. बॉलीवुड से लेकर साउथ तक काजल को पसंद किया जाता है. साउथ में काजल ने कई फिल्मों में काम किया है. लेकिन बॉलीवुड में 'सिंघम' के बाद काजल चर्चा में आई.
काजल अग्रवाल और गौतम किचलू की शादी 2020 में हुई थी. दोनों की शादी से लेकर हनीमून ट्रिप खूब चर्चा में रही. फिलहाल काजल के प्रेग्नेंसी फेज को देखते हुए उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात नहीं की जा सकती हैं. क्योंकि वह अभी फिल्मों से ब्रेक लेंगी.
RRR Movie postponed: 7 जनवरी को रिलीज नहीं होगी राजमौली की फिल्म RRR, कोरोना बना कारण
अन्य खबरें
नए साल पर मृणाल ठाकुर ने सुनाई बुरी खबर, जर्सी एक्ट्रेस हुईं कोरोना पॉजिटिव
RRR Movie postponed: 7 जनवरी को रिलीज नहीं होगी राजमौली की फिल्म RRR, कोरोना बना कारण
Year 2021: बॉक्स ऑफिस पर महज ‘सूर्यवंशी’ हिट, ‘83’ ने भी किया निराश
नुसरत जहां ने किया यशदास गुप्ता संग अपनी लव स्टोरी का खुलासा, बोलीं- मेरा प्यार मेरी पसंद..