घोड़े के साथ खूब समय बिता रहीं हैं कंगना रनौत, झांसी की रानी ने शेयर की फोटो

Smart News Team, Last updated: Thu, 24th Jun 2021, 3:42 PM IST
  • कंगना रनौत ने सुबह की शुरुआत अपने घोड़े के साथ फोटो शेयर करते हुए की. फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने जानवरों के साथ प्यार और स्नेह के बारे में अपने विचार भी लिखें.
अपने घोड़े के साथ दिखीं कंगना रनौत. फोटो साभार-इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. इसलिए एक्ट्रेस की एक्टिविटी इंस्ग्राम पर खूब देखने को मिलती है. वह इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्मों  से जुड़ी जानकारी देती रहती है और इसके साथ ही अपनी फोटो वीडियो भी शेयर करती है. हाल ही में उन्होंने घोड़े की सवारी करते हुए एक वीडियो शेयर की थी. आज कंगना ने घोड़े के साथ सुबह सुबह कुछ फोटो शेयर की है.

शेयर की गई फोटो में कंगना घोड़े के साथ मैदान में नजर आ रही है. उसे घास खिला रही है और कभी अपने हाथ उसके ऊपर फेर रही है. इन फोटो को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा है- "आप इंसानों का स्नेह जीतने के लिए अपना सब कुछ दे सकते हैं, लेकिन एक छोटी सी गलती से वो आपके बारे में अपना विचार बदल देंगे, लेकिन एक बार जब कोई जानवर आपको अपना दिल दे देता है तो वह हमेशा आपके साथ रहता है.. आज सुबह मेरी प्यारी रौशनी के साथ."

अपनी सोसाइटी में ब्रेड, अंडे बेचते नजर आए सोनू सूद, नाम दिया ‘सोनू सूद की सुपरमार्केट’

मणिकर्णिका एक्ट्रेस कंगना इनदिनों अपने काम को लेकर भी खूब बिजी है. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी है कि वह अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल को निभाने की तैयारी कर रही है.उन्होंने फोटो वीडियो शेयर कर बॉडी, और फेस स्कैन की झलक भी दिखाई.

 इसके अलावा कंगना के पास धाकड़, तेजस और थलाइवी जैसी फिल्में पाइपलाइन में हैं. तेजस से उनके लुक सामने आ चुके हैं. कंगना एक्शन फिल्म धाकड़ के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग कर रही है. वहीं हाल ही में फिल्म थलाइवी के तमिल वर्जन के यू सर्टिफिकेट दिया गया है. फैंस थलाइवी के रिलीज डेट की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं.

व्हाइट ड्रेस में दिखा सारा अली खान का बोल्ड लुक,मजेदार शायरी से फैंस हुए इंप्रेस

अन्य खबरें