किसानों को खालिस्तानी कहने के केस में कंगना रनौत को राहत नहीं, 22 दिसंबर को पुलिस में पेशी

Smart News Team, Last updated: Mon, 13th Dec 2021, 2:28 PM IST
  • किसान आंदोलन खत्म हो गया लेकिन कंगना की मुश्किलें अभी भी जारी है. कंगना ने अपने बयान में किसानों को खलिस्तानी कहा था, जिसके बाद उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही. अब इस मामले में 22 दिसंबर को कंगना की पुलिस में पेशी होगी.
किसानों को खालिस्तानी कहने पर बढ़ी कंगना की मुश्किलें

किसानों का आंदोलन भले ही खत्म हो गया है लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मुसीबतें अभी खत्म नहीं हुई. क्योंकि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती. इस वजह से कंगना अक्सर अपने बयान को लेकर मुश्किल में पड़ जाती है. बीते दिन कंगना ने किसानों के विरोध को खालिस्तानी आंदोलन के रूप में बताने और उन्हें ‘खालिस्तानी’ कहने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थीं.

हालांकि कंगना ने हाई कोर्ट में याचिका देकर इसे खत्म करने की अपील की थी लेकिन इस मामले में उन्हें राहत नहीं मिली है. अब इस मामले में कंगना को अंडर टेकिंग देनी पड़ी है कि वो पुलिस के सामने जांच के लिए पेश होंगी और सहयोग देंगी. बता दे कि, कंगना रनौत 22 दिसंबर को पुलिस के सामने पेश होंगी. पुलिस ने भी दावा किया है कि वो कोई कोर्सिव एक्शन नहीं लेंगी. 

विक्की-कैटरीना ने कंगना के घर भेजे गिफ्ट्स, देसी घी के लड्डू पर एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन

 बता दें कि, कंगना की प्राथमिकी याचिका को रद्द करने की तारीख 25 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई है. कंगना  के खिलाफ एफआईआर मुंबई में दर्ज की गई थी. एक्ट्रेस के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 295ए के तहत मामला दर्ज किया गया है और इसकी जांच जारी है.

दरअसल, कंगना ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर लिखा था, खालिस्तानी आतंकवादी आज भले ही सरकार का हाथ मरोड़ रहे हों लेकिन उस महिला को मत भूलना. एकमात्र महिला प्रधानमंत्री ने इनको अपनी जूती के नीच क्रश किया था. उसने इस देश को कितनी भी तकलीफ दी हो. उसने अपनी जान की कीमत पर उन्हें मच्छरों की तरह कुचल दिया लेकिन देश के टुकड़े नहीं होने दिए उनकी मृत्यु के दशक के बाद भी… आज भी उसके नाम से कांपते हैं ये इनको वैसा ही गुरु चाहिए.'

मुंबई की काली पीली टैक्सी में मुंह छिपाए घूम रहे थे Janhvi और Sara, वायरल हो गया Video

अन्य खबरें