करीना कपूर खान नन्हें मेहमान का अपने नए घर में करेंगी स्वागत

Smart News Team, Last updated: Sun, 3rd Jan 2021, 8:30 PM IST
  • बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अब दूसरी बार प्रेग्नेंट है. करीना कपूर खान इसी महीने जनवरी में ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली है. इससे पहले करीना कपूर खान अपने नए घर में शिफ्ट हो रही है. करीना कपूर खान ने फोटो शेयर कर अपने नए घर की एक झलक दिखाई है.
करीना कपूर और सैफ अली खान

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान दूसरी बार प्रेग्नेंट है. करीना कपूर खान अपनी प्रेगनेंसी को लेकर काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है. खबरों के मुताबिक करीना कपूर खान इसी महीने जनवरी में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली है. करीना कपूर खान और उनके पति सैफ अली खान नन्हे मेहमान के आने से पहले अपने नए घर में शिफ्ट होने की प्लानिंग में हैं. करीना कपूर खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है.

 जिसमें करीना कपूर खान के नए घर की एक झलक देखी जा सकती है. अपने नए घर की फोटो शेयर कर करीना कपूर खान ने कैप्शन भी लिखा है.एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर अपने नए घर की फोटो शेयर की है. करीना कपूर खान अपनी इस फोटो में एक इंटीरियर डिजाइनर के साथ कुछ काम करती हुई दिखाई दे रही है. 

दोस्त मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपुूर की रोमांटिक फोटो पर करीना का आया ये रिएक्शन

करीना कपूर खान ने फोटो को शेयर करते हुए अपने कैप्शन में बताया है कि उनका यह नया घर 2021 का पहला सेटअप है. साथ ही करीना का यह नया घर करीना का ड्रीम होम होने वाला है. साथ ही करीना कपूर ने यह भी बताया कि वह अपने फेवरेट के साथ वापस आई है. करीना कपूर खान और उनके पति सैफ अली खान अपने नए घर में अपने बेबी का जल्द ही वेलकम करने वाले हैं.

 

अन्य खबरें