कैटरीना कैफ ने बिना मेकअप मालदीव में कराया फोटोशूट,आलिया भट्ट ने किया ये कॉमेंट
- बॉलीवुड की ‘बार्बी गर्ल’ कैटरीना कैफ अपने एक फोटो जो कि उनके मालदीव में हुए फोटो शूट की है. जिसमें उन्होंने मेक आप नहीं किया हुआ है. उसे सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ साझा किया जिसमें महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट का कॉमेंट चर्चे में है. कैटरीना कैफ का कैप्शन भी उनके दिल की बात बयां कर रहा है.

कैटरीना कैफ ब्रिटिश-भारतीय मूल की अभिनेत्री और मॉडल हैं. उन्हें भारत के तमाम आकर्षक सेलिब्रिटीज में से एक माना जाता है. वे बॉलीवुड फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिये जानी जाती हैं. कैटरीना के करियर की शुरूआत मात्र 14 साल की उम्र में मॉडलिंग से हुई थी. कैटरीना ने अब तक कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. इनकी फिल्मे न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सफल हुईं, बल्कि दर्शकों के दिल पर पर राज किया. आज इनकी फैन फॉलोइंग दुनिया भर में मौजूद हैं.
वर्तमान समय में कैटरीना भारत की सबसे अधिक पैसे लेने वाली अदाकाराओं में से एक है. फिल्मों के अतिरिक्त ये कई बड़ी कंपनियों की एड फिल्म्स भी करती हैं.बॉलीवुड की इस सुंदर अदाकारा के सैकड़ो दीवाने है, हर कोई इनके लुक का दीवाना है. बॉलीवुड की ‘बार्बी गर्ल’ कैटरीना कैफ किसी न किसी वजह से आए दिन चर्चे में रहती है. अभीं खबर है कि कैटरीना कैफ मालदीव में है अपने फोटो शूट के लिए. ऐसे में उन्होंने अपनी 2 फोटो जिसमें उन्होंने मेकअप नहीं किया हुआ है. वहां के समुद किनारे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है.
जाह्नवी कपूर ने अपनाया 1950 का लुक, फैंस ने कहा- क्लासिक
जिसमें उन्होंने सफेद और मल्टी कलर का टॉप पहना हुआ है. ये फोटो उनकी अब कि जानकारी उन्हीं के द्वारा बता रहा है. फोटो के साथ कैप्शन में कैटरीना ने लिखा कि. उनको बहुत शानदार महसूस होता है जब वो मालदीव में होती किसी भी फोटो शूट के लिए तो. इसलिए वो अपने काम से बहुत प्यार करती है. ऐसी फोटो देखकर फैन्स ने अपने कमेंट्स की लाइन लगा दी और साथ में बॉलीवुड ऐक्ट्रिस आलिया भट्ट का किया हुआ कॉमेंट जिसमें उन्होंने लिखा है खूबसूरत सबका ध्यान अपनी ओर खीच लिया अब चर्चे में है.
अन्य खबरें
काजल राघवानी और खेसारी लाल के गाने ‘छतरी जल्दी लगावा ना’ ने हिलाया सोशल मीडिया
निधि झा का गाना ‘पलंग पाटी छोड़ भुइयां रानी आव’ फैंस को कर रहा दीवाना