एक्ट्रेस केली ब्रुक हैं दुनिया की परफेक्ट और सुंदर महिला, रिसर्च का दावा
- केली ब्रुक एक इंग्लिश मॉडल, अभिनेत्री और सोशलाइट हैं. केली ब्रुक का पूरा नाम केली ऍन पार्सन्स है. दरअसल, एक वैज्ञानिक सर्वेक्षण में निष्कर्ष निकाला गया है जिसमें ब्रुक के फिगर को सबसे अच्छा माना गया.
एक सर्वेक्षण के मुताबिक एक्ट्रेस केली ब्रुक का चेहरा और शरीर दुनिया में सबसे सुंदर चेहरों में से एक है. उनके चेहरे से लेकर शरीर की बनावट बिल्कुल परफेक्ट है. केली ब्रुक एक इंग्लिश मॉडल, अभिनेत्री और सोशलाइट हैं. केली ब्रुक का पूरा नाम केली ऍन पार्सन्स है. दरअसल, एक वैज्ञानिक सर्वेक्षण में निष्कर्ष निकाला गया है जिसमें ब्रुक के फिगर को सबसे अच्छा माना गया.
वैज्ञानिकों ने इस रिसर्च में सबसे पहले लोगों से पूछा कि उनके हिसाब से एक परफेक्ट फिगर वाली महिला का बॉडी का साइज क्या होना चाहिए. उसके हिसाब से केली ब्रुक इन सारे मापदंडों पर खरी साबित हुईं. केली ब्रुक के शरीर का हर हिस्सा बिल्कुल परफेक्ट था. केली ब्रुक UK में मॉडलिंग के लिए जानी जाती हैं और अमेरिका में NBC सिटकॉम वन बिग हैप्पी में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती हैं.
अंतरा सिंह प्रियंका मचाने वाली हैं धमाल, जल्द ही रिलीज होगा नया गाना
ब्रुक ने कई टेलीविजन शो में बतौर गेस्ट अभिनय किया है.केली ब्रुक का जन्म 23 नवम्बर 1979 को इंग्लैंड के केंट स्थित रॉचेस्टर में हुआ था. सोशल मीडिया पर उनके कई फोटो वायरल रहते हैं. देखिए उनकी खूबसूरत फोटो.
अन्य खबरें
पति संग विवाद और प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच वायरल हुई नुसरत जहां की बोल्ड फोटो
प्रेग्नेंसी को लेकर TMC सांसद नुसरत जहां चर्चा में, पति बोला- बच्चा मेरा नहीं
अंतरा सिंह प्रियंका मचाने वाली हैं धमाल, जल्द ही रिलीज होगा नया गाना
अंतरा सिंह ने अपने गाने 'जब आटी तो भतरे आटी' पर दिए दमदार एक्सप्रेशन, देखें