एक्टिंग नहीं बल्कि इस काम में भी माहिर हैं कियारा आडवानी, देखिए उनका नया हुनर
- एक्ट्रेस कियारा आडवानी के फिल्मों में आपने एक्टिंग तो खूब देखी हैं लेकिन स्टंटबाजी में भी एक्ट्रेस का कोई जवाब नहीं. उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कियारा का दमदार किक देख आप भी हैरान रह जाएंगे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवानी ने हाल ही में इंडस्ट्री में अपने सात साल पूरे किए. इन सालों में उन्होंने ना सिर्फ बेहतरीन फिल्मों में काम किया बल्कि हर फिल्म में अपनी भूमिका से एक अलग पहचान भी बनाई. पर्दे पर कियारा हर बार अलग अलग रोल में नजर आईं. पर्दे के साथ ही सोशल मीडिया पर उनके हमेशा ही अलग अलग लुक्स देखने को मिलते हैं. आए दिन कियारा अपनी ब्यूटीफुल, स्टाइलिश और बोल्ड फोटो वीडियो को लेकर चर्चा में छाई रहती है.
लेकिन इस बार एक्ट्रेस अपने लुक्स के साथ ही स्टंट को भी चर्चा में है. कियारा ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें व दमदार किक करती नजर आ रही है. इस वीडियो को देख आपको ये मानना पड़ेगा कि कियारा सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि स्टंटबाजी में भी माहिर हैं. वीडियो में कियारा लेफ्ट लेग को ऊपर तक उठाकर अपने कोच ललित गुरुंग के सिर से टोपी हटा देती है.
कियारा के इस स्टंट को देख सभी हैरान है. वहीं उनका ये वीडियो शेयर होने के बाद से ही खूब वायरल भी हो रहा है. फैंस कियारा ने इन नए हुनर की खूब तारीफ कर रहे हैं. कियारा ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ‘डेढ़ साल बाद ललित गुरुंग के साथ मेरी किक्स. फिर से भरोसा करने के लिए उन्हें सलाम.’
करिश्मा कपूर ने गुलाबी ड्रेस में शेयर की खूबसूरत फोटो, फैंस बोले-वाह दिन बन गया
अन्य खबरें
कनक पांडे ने कहा 'हद कर दी आपने', वीडियो शेयर कर लिखी ये बात
एक्टर पवन सिंह की हीरोइन प्रियंका रेवड़ी बनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की फेस
दर्शकों को खूब भा रहा भोजपुरी गाना 'चांद जैसी दुल्हन', कव्वाली के तर्ज पर बनाया
रानी चटर्जी ने बेहद ही मजेदार अंदाज में दिया ट्रोल्स को जवाब, देखें वीडियो