तीसरी बार मां बनीं लीजा हेडन ने फैंस के साथ कराया बेटी का इंट्रोड्यूस,रखा ये नाम

Smart News Team, Last updated: Sat, 14th Aug 2021, 7:47 PM IST
  • एक्ट्रेस लीजा हेडन हाल ही में तीसरी बार मां नी हैं. उन्होंने बेटी को जन्म दिया. अब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी नवजात बेटी की पहली झलक साझा की है, साथ ही उसके नाम का भी खुलासा किया.
लीजा हेडन ने दिखाई नवजात बेटी की पहली झलक. फोटो साभार-इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा हेडन ने जून के शुरुआत में तीसरी बार मां बनीं. लीजा और उनके पति डिनो लालवानी ने बेबी गर्ल का स्वागत किया.लीजा ने बेटी के जन्म की जानाकरी सोशल मीडिया पर भी साझा नहीं थी. हालांकि सोशल मीडिया पर ही एक फैन के पूछे जाने में पर उन्होंने बेटी के होने का खुलासा किया था.अब लीजा ने अपनी नवजात बेटी के साथ पहली बार फोटो शेयर की है.इसके साथ ही उन्होंने बेटी के नाम की भी घोषणा भी की.

लीजा हेडन ने आज अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बेटी के साथ प्यारी फोटो शेयर की है. इसमें वह समुंद्र किनारे बेटी को अपनी बाहों में लिए हुए नजर आ रही है. लीजा ने ब्लैक कलर की कोर्ट पहनी हुई है नन्ही परी उनकी बाहों में आराम कर रही है. मां बेटी इस फोटो में बेहद प्यारी लग रही हैं.

मालदीव में 51 वां जन्मदिन मनाएंगे सैफ अली खान, करीना, तैमूर और जेह संग हुए रवाना

वहीं लीजा हेडन के पति डीनो लालवानी ने आज ही अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और उन्होंने पहली पोस्ट अपने बेटी के नाम की घोषणा के साथ की. उन्होंने बताया कि नन्ही परी का नाम 'लारा' रखा गया है.कैप्शन में डीनो ने कहा कि- 'मेरी लड़कियां लीजा हेडन और लारा. आखिरकार मैंने एक इंस्टाग्राम अकाउंट बना ही लिया. घर और काम पर मुझे क्या प्रेरित और आगे बढ़ने में मदद करता है, उसे आप लोगों के साथ साझा करने की कोशिश करने जा रहा हूं, जहां हम बेबी टेक्नोलॉजी के भविष्य का निर्माण कर रहे हैं और पेरेंटिंग के भविष्य में क्रांतिकारी बदलाव कर रहे हैं!’

लीजा की बेटी लारा की पहली झलक
लीजा के पति डिनो ने बताया बेटी का नाम

‘क्वीन’, ‘ए दिल है मुश्किल’ और ‘हाउसफुल 3’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस लीजा हेडन और बिजनेसमैन डीनो लालवानी ने 2016 में शादी की. 2017 में लीजा ने अपने पहले बेटे जैक को जन्म दिया. इसके बाद 2020 जनवरी में लीजा दूसरी बार मां बनी औऱ बेटे लीनो को जन्म दिया. अब 2021 जून में उन्होंने बेटी लारा का जन्म दिया है. लीजा प्रेग्नेंसी के दौरान अपनी मैटरनिटी फोटोशूट को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं.

आजाद भारत में गूंजी थी 'शहनाई' की थी धुन, 15 अगस्त 1947 के दिन हुई थी रिलीज

अन्य खबरें